पेंशनधारियों के कागज त्रुटि सुधार के लिए शिविर कल से
दरभंगा : नगर निगम क्षेत्र के पेंशनधारियों को पेंशन मिलने का रास्ता साफ हो गया है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों को आधार, खाता संख्या व नाम में गड़बड़ी रहने के कारण पेंशन मिलने में आ रही कठिनाई को दूर करने के लिये नगर निगम कार्यालय परिसर में शनिवार से कैंप लगाया जा रहा […]
दरभंगा : नगर निगम क्षेत्र के पेंशनधारियों को पेंशन मिलने का रास्ता साफ हो गया है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों को आधार, खाता संख्या व नाम में गड़बड़ी रहने के कारण पेंशन मिलने में आ रही कठिनाई को दूर करने के लिये नगर निगम कार्यालय परिसर में शनिवार से कैंप लगाया जा रहा है.
इस शिविर में समस्याओं का ऑन द स्पॉट निबटारा किया जायेगा. शिविर का आयोजन अगामी छह जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक होगा. प्रत्येक दिन सात कंप्यूटर के माध्यम से सात वार्डों के पेंशनधारियों की समस्या का तत्काल निष्पादन किया जाना है. इसे लेकर निगम प्रशासन ने कैंप की तिथिवार रोस्टर जारी कर दिया है. त्रुटि सुधार के लिये शिविर तक पहुंचन के लिये शुक्रवार से संबंधित वार्डों में माइकिंग की जायेगी.
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की समीक्षा यात्रा के दौरान पूर्व में पेंशन का लाभ ले रहे पेंशनधारियों का नाम सूची में नहीं होने, डिजिटलाइजेशन के बाद पेंशन का भुगतान नहीं होने, खाते में कितनी राशि व कितने अवधि के लिये दी गयी है, इसकी जानकारी नहीं मिलने, ऑन लाइन प्रवृष्टि में नाम, खाता संख्या व आधार आदि में त्रुटि के कारण पेंशन नहीं मिलने की शिकायत मिली थी. इसे लेकर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने पांच जनवरी से 14 जनवरी तथा 27 जनवरी से 17 फरवरी तक प्रखंड स्तर पर शिविर लगाने का निर्देश दिया था. मिले निर्देश पर बीते 27 दिसंबर को हुई निगम बोर्ड की बैठक में नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने डीएम से अनुरोध कर निगम कार्यालय में कैंप लगाने का आग्रह किया था.
इन्हें किया गया प्रतिनियुक्त
पेंशनधारियों की समस्या को हल करने के लिये नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश पर टेबुल संख्या एक से सात तक के लिये कंप्यूटर ऑपरेटरों में मणि कुमार, गणेश कुमार साह, ज्वाला शंकर सिंह, अमन सिंह, संतोष सिंह, साहिल कुमार, राजन कुमार झा को प्रतिनियुक्त किया गया है. समन्वय स्थापित करने की जवाबदेही कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र कुमार को दी गयी है. पंजी संधारण व मिलान का काम संबंधित वार्ड के विकास मित्र को दिया गया है. पंजी उपलब्ध कराने का निर्देश विश्वास कुमार को दिया गया है. अनुसेवकों में हैदर अली, मुकुल कुमार राय के नाम शामिल हैं. वरीय प्रभार में नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार साम्राज्य रहेंगे.
नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार साम्राज्य ने बताया कि निर्देश के आलोक में सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पेंशनधारियों की समस्या को दूर करने के लिये छह से लगाये जाने वाले शिविर में सात कंप्यूटर लगाये जायेंगे. प्रचार-प्रसार के लिये शुकवार से माइकिंग भी करवायी जायेगी.