जिले में बनी स्थायी लोक अदालत, लोगों की राहत

सेवानिवृत्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नंदकिशोर तिवारी बने अध्यक्ष दरभंगा : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर विधिक सेवा प्राधिकरण (संशोधन) अधिनियम 2002 के अंतर्गत जिला में स्थायी लोक अदालत का गठन किया गया है. स्थायी लोक अदालत में अध्यक्ष के रुप में सेवानिवृत्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नंदकिशोर तिवारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2018 5:02 AM

सेवानिवृत्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नंदकिशोर तिवारी बने अध्यक्ष

दरभंगा : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर विधिक सेवा प्राधिकरण (संशोधन) अधिनियम 2002 के अंतर्गत जिला में स्थायी लोक अदालत का गठन किया गया है. स्थायी लोक अदालत में अध्यक्ष के रुप में सेवानिवृत्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नंदकिशोर तिवारी नामांकित किये गए हैं. सदस्य के रुप में सामाजिक कार्यकर्ता ईशा सिन्हा एवं अधिवक्ता विनय कुमार को नामांकित किया गया है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष और सदस्य ने अपना-अपना योगदान दे दिया है. उन्होंने बताया कि स्थायी लोक अदालत का कार्यालय दरभंगा व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन में होगा. स्थायी लोक अदालत का कार्य दिवस व्यवहार न्यायालय दरभंगा के कार्य दिवस के अनुरूप ही होगा.
बताया कि स्थायी लोक अदालत में विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की धारा 22 (बी) में वर्णित जनोपयोगी से संबंधित विषय वस्तु जैसे परिवहन सेवा, सड़क मार्ग, जलमार्ग, वायुमार्ग, डाक, टेलीग्राम, दूरसंचार सेवा या सर्वसाधारण हेतु विद्युत एवं जल आपूर्ति सेवा, जन स्वास्थ्य संरक्षण एवं सफाई व्यवस्था, अस्पताल, दवाई खाना एवं नर्सिंग संस्थान में दी जाने वाली सेवा तथा बीमा सेवाएं से संबंधित मामलों का निस्तारण किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version