57.74 फीसदी पड़े वोट
पटना/मधुबनी/समस्तीपुर/दरंभगाः चौथे चरण के मतदान के साथ प्रदेश की 27 सीटों पर वोटिंग का काम पूरा हो गया है. बुधवार को सात सीटों पर वोटिंग हुई. अब प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग बाकी रह गयी है, जहां सात व 12 मई को वोटिंग होगी. चालीस डिग्री की चिलचिलाती धूप के बीच भी वोटरों का […]
पटना/मधुबनी/समस्तीपुर/दरंभगाः चौथे चरण के मतदान के साथ प्रदेश की 27 सीटों पर वोटिंग का काम पूरा हो गया है. बुधवार को सात सीटों पर वोटिंग हुई. अब प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग बाकी रह गयी है, जहां सात व 12 मई को वोटिंग होगी. चालीस डिग्री की चिलचिलाती धूप के बीच भी वोटरों का जोश देखने को मिला. वोटिंग का प्रतिशत 57.74 रहा, जो पिछले चुनाव से 12.7 अधिक है. अभी तक की वोटिंग में तीसरे चरण में सबसे ज्यादा 62.29 फीसदी मतदान हुआ है.
बुधवार को सुबह सात बजे मधुबनी, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, बेगूसराय व खगड़िया सीटों के लिए वोटिंग शुरू हुई. कई इलाकों में वोटिंग शुरू होने से पहले ही बूथों पर लोगों की कतार लग गयी थी. बेगूसराय व खगड़िया में सुबह के पहले दो घंटों में अच्छा मतदान हुआ. इस दौरान सबसे कम वोट समस्तीपुर सीट पर पड़ा था, हालांकि दिन चढ़ने के साथ समस्तीपुर में भी वोटर घरों से निकलना शुरू हुये. शाम होते-होते यहां का वोटिंग प्रतिशत 58 हो गया. हालांकि सबसे ज्यादा बेगूसराय में पड़े, जिनका प्रतिशत 64 रहा.
वोटिंग शुरू होने के साथ इवीएम में गड़बड़ी की खबरें भी आयीं, जिन्हें प्रशासनिक मुस्तैदी से जल्द ही ठीक कर लिया गया. कई स्थानों पर इवीएम बदली गयी. सबसे ज्यादा इवीएम में गड़बड़ी की सूचना झंझारपुर क्षेत्र से मिली. राजनगर के बूथ संख्या 38 से सुबह नौ बजे सूचना मिली इवीएम का दो नंबर बटन काम नहीं कर रहा है.
इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. दो नंबर बटन पर राजद का चुनाव चिह्न था. इसके बाद कुछ देर तक मतदान रुका रहा, लेकिन जल्दी ही गड़बड़ी को दूर कर लिया गया. ऐसे ही फूलपरास के बूथ संख्या 84,85, 86 व 87 पर स्थानीय समस्याओं को लेकर वोट बहिष्कार किया गया. प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाया, तब जाकर वोटिंग शुरू हुई. दरभंगा के घनश्यामपुर में बूथ नंबर 107 पर लोगों ने वोट बहिष्कार कर दिया. यहां वोटिंग के लिए लोगों को नाव से जाना पड़ रहा था. इस वजह से ग्यारह बजे तक सात वोट ही पड़े थे. अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग माने, इसके बाद यहां वोटिंग शुरू हुई.
अलीनगर प्रखंड के दो बूथों पर कुछ देर के लिए कब्जा कर लिया गया. इससे अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. हालांकि कुछ ही देर में स्थिति सामान्य हो गयी. दरभंगा में 18 लोगों को वोटिंग में बाधा पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जबकि मधुबनी में एक व्यक्ति को पकड़ा गया. वहीं, समस्तीपुर में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया. देर शाम पुलिस मुख्यालय की ओर से कहा गया, सातों सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा है.
वोटिंग के दौरान महिला व युवा वोटरों में गजब का उत्साह देखने को मिला. बूथों पर महिलाओं की लंबी कतारें नजर आ रही थीं. शहरी क्षेत्र में कई महिलाएं जहां अपने पति के साथ वोटिंग के लिए पहुंच रही थीं. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर महिलाएं टोली में जाकर वोटिंग कर रही थीं. पोलिंग बूथ पर पहुंची महिलाओं का कहना था, हम उसी प्रत्याशी को वोट देंगे, जो हमारी समस्याओं को हल करेगा. इसीलिए हम बूथ तक वोट डालने के लिए आये हैं. वोटरों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का असर भी दिखा. कई लोग इन कार्यक्रमों से प्रेरित होकर भी वोटिंग के लिए पहुंचे थे.
सातवें चरण में जिन प्रमुख प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला वोटरों ने किया है. उनमें जदयू अध्यक्ष शरद यादव, गुलाम गौस, संजय झा, पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, राजद के एए फातमी, अब्दुलबारी सिद्दीकी, भाजपा नेता हुक्मदेव नारायण, कीर्ति झा आजाद, लोजपा के रामचंद्र पासवान व महबूब अली कैसर शामिल है.