बूथ पर रोड़ेबाजी, उग्र मतदाताओं ने मतदानकर्मी को पीटा
दरभंगाः प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदानकर्मी के काम करने से भड़के मतदाताओं ने शहरी विधानसभा क्षेत्र के अलीनगर बूथ संख्या 65 पर मतदाताओं ने बुधवार को जमकर हंगामा किया. रोड़ेबाजी की. आरोपित पोलिंग पार्टी थ्री शशिभूषण प्रसाद सिंह की पिटाई कर दी. इलाज के लिए उन्हें तत्क्षण अस्पताल भेज दिया गया. सूचना पर पहुंचे […]
दरभंगाः प्रत्याशी विशेष के पक्ष में मतदानकर्मी के काम करने से भड़के मतदाताओं ने शहरी विधानसभा क्षेत्र के अलीनगर बूथ संख्या 65 पर मतदाताओं ने बुधवार को जमकर हंगामा किया. रोड़ेबाजी की.
आरोपित पोलिंग पार्टी थ्री शशिभूषण प्रसाद सिंह की पिटाई कर दी. इलाज के लिए उन्हें तत्क्षण अस्पताल भेज दिया गया. सूचना पर पहुंचे विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने किसी तरह मामले को शांत कराया. नगर विधायक संजय सरावगी व पूर्व महापौर ओमप्रकाश खेड़िया भी वहां पहुंचे. मतदाताओं का आरोप था कि श्री सिंह वोटरों से कह रहे थे कि एक नंबर दबाओगे तो दो नंबर पर वोट जायेगा.
इसकी जानकारी मतदाताओं को हुई तो वे भड़क उठे. हंगामा शुरू कर दिया. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की, लेकिन माहौल बिगड़ता ही चला गया. उग्र भीड़ ने रोड़ेबाजी आरंभ कर दी. इसके बाद विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष अतिरिक्ति पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. श्री सरावगी व श्री खेड़िया भी मतदाताओं को शांत करने में जुट गये. भीड़ के गुस्से का आलम यह था कि पुलिस जीप में बैठाये जाने के बाद भी शशिभूषण सिंह की पिटाई जारी रखी.