14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाली पड़े घर के शौचालय से 111 लीटर विदेशी शराब बरामद

मोरो थाना क्षेत्र के पटोरी गांव में खाली पड़े घर के शौचालय से शुक्रवार की सुबह 111.96 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई.

हनुमाननगर. मोरो थाना क्षेत्र के पटोरी गांव में खाली पड़े घर के शौचालय से शुक्रवार की सुबह 111.96 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. इंद्र मोहन चौधरी के घर से सटे पश्चिम बने शौचालय से यह बरामदगी हुई. बताया जाता है कि गृहस्वामी चार भाई हैं. चारों भाई सपरिवार बाहर रहते हैं. माता-पिता का देहांत हो चुका है. घर पूरी तरह खाली रहता है. साल में एक-दो दिन के लिए कोई आ जाता है. गृहस्वामी के चचेरा भाई श्रीनारायण चौधरी के पास इस घर के बाहरी हिस्से की चाबी रहती है. शुक्रवार की सुबह लगभग सात बजे जब उसे खोलकर घर के पीछे बने शौचालय के बगल में अपना खेत देखने गया तो शौचालय के ग्रिल दरवाजे पर ताला लगा दिखा. नया ताला देखकर उसने गृहस्वामी को फोन कर इस बाबत पूछा. गृहस्वामी ने नया ताला लगाने पर आशंका जाहिर की. झांककर देखने को कहा. श्रीनारायण ने दरवाजे से अंदर झांकने की कोशिश की तो उसे ढेर सारा कार्टन दिखा. उन्होंने इसकी सूचना गृहस्वामी को दी. वहीं गृहस्वामी ने मुखिया प्रतिनिधि धीरज कुमार व सरपंच प्रतिनिधि राधेश कुमार समेत मोरो थाना को सूचना दी. जानकारी मिलते ही लगभग आठ बजे सुदामा राम के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शौचालय का दरवाजा तोड़ा. उससे 13 कार्टन शराब बरामद की. इसमें नौ कार्टन में 180 एमएल की व्हिस्की का 48 फ्रूटी पैक, तीन कार्टन में 180 एमएल की वोदका की 48 बोतल थी. लगभग 46 पीस फ्रूटी 180 एमएल की पैक खुली हुई बोरा में था. पुलिस ने जब्ती सूची बनाते हुए नारायण चौधरी से आवेदन लिया. थानाध्यक्ष पायल भारती के अनुसार अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें