देर से पहुंचे एजेंसी प्रतिनिधि ठंड में लोग करते रहे इंतजार
दरभंगा : सबों को आवास योजना के तहत भवन विहीन भू-स्वामियों को आवास उपलब्ध कराने के लिये मंगलवार को वार्ड एक, दो एवं तीन में लगाये गये शिविर में कुल 166 आवास विहीन लोगों ने आवेदन जमा किया. वार्ड एक में वार्ड सभा के लिये उर्दू विद्यालय अलफगंज पर लगाये गये शिविर में जेइ उदयनाथ […]
दरभंगा : सबों को आवास योजना के तहत भवन विहीन भू-स्वामियों को आवास उपलब्ध कराने के लिये मंगलवार को वार्ड एक, दो एवं तीन में लगाये गये शिविर में कुल 166 आवास विहीन लोगों ने आवेदन जमा किया. वार्ड एक में वार्ड सभा के लिये उर्दू विद्यालय अलफगंज पर लगाये गये शिविर में जेइ उदयनाथ झा, सर्वे अधिकारी विपुल कुमार व पूर्व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शाहिद अनवर नन्हे की मौजूदगी में आवास निर्माण को लेकर 63 आवेदन लोगों ने जमा किये.
वहीं वार्ड दो में मिडिल स्कूल सुंदरपुर बेला पर पार्षद जयंती देवी, जेइ अनिल कुमार चौधरी, तहसीलदार प्रकाश कुमार पासवान, एजेंसी के प्रतिनिधि मो. सज्जाद एवं राकेश कुमार की उपस्थिति में 56 आवेदन जमा हुये. वहीं वार्ड तीन में मिडिल स्कूल बेलादुल्लाह पर पार्षद देवकी देवी, जेइ संजय शरण सिंह, तहसीलदार मोती कुमार झा, कपंनी को-ऑर्डिनेटर मो. अफरोज, मो. इकबाल की मौजूदगी में 47 आवेदन आवास के लिये जरूरतमंद लोगों ने जमा किया.मालूम हो कि केंद्र सरकार की योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र में आवासहीन सभी लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिये एजेंसी को डिमांड सर्वे का काम सौंपा गया है.
हालांकि पहले ही दिन उनके प्रतिनिधि शिविर के निर्धारित समय से डेढ़ घंटे देर से पहुंचे. ठंड में कंपनी के प्रतिनिधियों के इंतजार में खुले में बैठे रहे. वहीं निगम की ओर से जेइ व तहसीलदार मौके पर मौजूद मिले. निर्धारित समय पर एजेंसी के प्रतिनिधियों के नहीं पहुंचने से लोगों को हुयी समस्या को लेकर नोडल पदाधिकारी सह नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार साम्राज्य ने बताया कि शिकायत मिली है. ससमय प्रतिनियुक्त सभी अधिकारी शिविर पर मौजूद रहने को लेकर निर्देश दिया गया है.