डीइओ ने चार पीएचसी प्रभारी के खिलाफ की शिकायत

टीकाकरण में कार्यप्रगति का प्रतिवेदन नहीं भेजने का मामला दरभंगा : जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ महादेव चौधरी ने सघन मिशन इंद्रनुष अभियान में बहेड़ी, केवटी, सिंहवाड़ा एवं तारडीह के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के खिलाफ टीकाकरण में कार्य प्रगति का प्रतिवेदन नहीं भेजने की शिकायत की है. पत्र के माध्यम से श्री चौधरी ने सीएस व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2018 5:51 AM

टीकाकरण में कार्यप्रगति का प्रतिवेदन नहीं भेजने का मामला

दरभंगा : जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ महादेव चौधरी ने सघन मिशन इंद्रनुष अभियान में बहेड़ी, केवटी, सिंहवाड़ा एवं तारडीह के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के खिलाफ टीकाकरण में कार्य प्रगति का प्रतिवेदन नहीं भेजने की शिकायत की है. पत्र के माध्यम से श्री चौधरी ने सीएस व डीएम को इसकी सूचना दी है. कहा है कि मिशन इन्द्रनुष जनवरी 2018 अंतर्गत दैनिक कार्य प्रगति का प्रतिवेदन प्रतिदिन पूर्वाह्न को अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना अनिवार्य है लेकिन, अभी तक चार प्रखंडो से एक भी दिन का प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पूर्व में भी उनसे प्रतिवेदन की मांग की जाती रही है लेकिन, ससमय प्रतिवेदन नहीं मिलता है.
जिससे उन क्षेत्रों के टीकाकरण की स्थिति का पता नहीं चल पाता है. बता दें कि सघन इंन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम आठ जनवरी से शहर के 480 टीका केंद्रों पर चल रहा है. यह टीकाकरण शहर के अरवन एवं रुरल क्षेत्रों में 18 जनवरी तक चलेगा. टीकाकरण का अंतिम पड़ाव चल रहा है लेकिन, जिला प्रतिरक्षण विभाग को 16 जनवरी तक 486 टीका केंद्र में केवल 244 क्षेत्रों से ही टीकाकरण का रिपोर्ट प्राप्त हुआ है. इससे मिशन इंद्रधनुष में विभिन्न टीकाकरण केंद्र में चल रहे इस अभियान में स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा लापरवाही का पता चलता है.

Next Article

Exit mobile version