नहीं होगा पुनर्मतदान

दरभंगाः लोकसभा चुनाव की खासियत रही कि किसी थी बूथ पर पुनर्मतदान की स्थिति नहीं बन सकी. इसकी मूल वजह मतदान कर्मियों की सजगता और जिला प्रशासन की व्यवस्था मानी जा रही है. सबसे अहम मतदाताओं की जागरूकता की बात बताते हुए जानकारों का कहना है कि आज के दौर में जनता सजग हो गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2014 5:29 AM

दरभंगाः लोकसभा चुनाव की खासियत रही कि किसी थी बूथ पर पुनर्मतदान की स्थिति नहीं बन सकी. इसकी मूल वजह मतदान कर्मियों की सजगता और जिला प्रशासन की व्यवस्था मानी जा रही है. सबसे अहम मतदाताओं की जागरूकता की बात बताते हुए जानकारों का कहना है कि आज के दौर में जनता सजग हो गयी है. सब शांतिपूर्ण मतदान में यकीन करने लगे हैं.

यहीं वजह है कि छिटपुट अफवाहों को छोड़ किसी बूथ पर कोई बड़ी घटना नहीं हुई. जिला प्रशासन ने इस बेहतर स्थिति के लिए मतदाताओं का पहले ही शुक्रिया अदा कर चुका है. साथ ही मतदान कराने गये कर्मियों और सुरक्षाबल के जवानों के प्रति भी अपना आभार प्रकट किया है. पुनर्मतदान या किसी बूथ पर मतदान के दौरान गड़बड़ी के बाबत पूछे जाने पर मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि किसी भी बूथ पर पुनर्मतदान की अनुशंसा नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version