ट्रक मालिकों व मजदूर संघ का धरना आठ को
दरभंगाः एफसीआइ व एसएफसी का माल ढुलाई स्थानीय ट्रकों से नहीं कराये जाने के विरोध में दरभंगा जिला ट्रक मालिक, मजदूर संघ आठ मई को गोदाम के गेट पर धरना देने जा रहा है. संघ की कार्यकारिणी की शनिवार को अध्यक्ष नवीन खट्टीक की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.प्रभात खबर डिजिटल […]
दरभंगाः एफसीआइ व एसएफसी का माल ढुलाई स्थानीय ट्रकों से नहीं कराये जाने के विरोध में दरभंगा जिला ट्रक मालिक, मजदूर संघ आठ मई को गोदाम के गेट पर धरना देने जा रहा है. संघ की कार्यकारिणी की शनिवार को अध्यक्ष नवीन खट्टीक की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.
बैठक में पारित प्रस्ताव में पिछले महीने ठेकेदार व एफसीआइ प्रबंधक के साथ हुई वार्ता में आश्वासन के बावजूद अभी तक स्थानीय मालवाहक ट्रक से माल ढुलाई कार्य नहीं कराये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया और इसके विरोध में कटहलबाड़ी एफसीआइ गोदाम के गेट पर 8 मई को धरना व गेट जाम करने का निर्णय लिया गया. बैठक में आरके दत्ता, मिथिलेश सिंह, कमलेश सिंह, रामसागर पासवान, मो सलमान, मो फिरोज, मो रहमत अली, पिंटू कुमार, रामवृक्ष राय, अनिल सिंह आदि ने विचार रखे.