VIDEO : घास काटने निकली तीन सहेलियां गहरे मोइन में डूबी, 2 तैरकर बाहर निकली, एक का शव बरामद

दरभंगा (कमतौल) : दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के कमतौल रेलवे स्टेशन से पश्चिम गुमती नंबर 17 व 18 के समीप रेल लाइन किनारे गहरे मोइन में डूब जाने से एक 14 वर्षीय किशोरी की मृत्यु हो गयी. मृतका की पहचान स्थानीय रामलखन महतो की पुत्री प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है. घटना शनिवार दिन के 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2018 6:09 PM

दरभंगा (कमतौल) : दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के कमतौल रेलवे स्टेशन से पश्चिम गुमती नंबर 17 व 18 के समीप रेल लाइन किनारे गहरे मोइन में डूब जाने से एक 14 वर्षीय किशोरी की मृत्यु हो गयी. मृतका की पहचान स्थानीय रामलखन महतो की पुत्री प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है. घटना शनिवार दिन के 12 बजे की बतायी गयी है. देर शाम थानाध्यक्ष ने बताया कि पंचनामा बना कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

तीन किशोरी के डूब जाने की घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके से काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार भी दल-बल के साथ पहुंचे और स्थानीय गोताखोर की सहायता से शव निकालने का प्रयास शुरू किया गया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद भी शव को बाहर नहीं निकला जा सका. बाद में दोबारा महाजाल की व्यवस्था कर शव निकालने का प्रयास शुरू हुआ. काफी देर तक प्रयास करने के बाद महाजाल में लिपटा शव बाहर आ गया. तब जाकर शव की शिनाख्त हो पायी.

बताया जाता है कि धूप निकलने के बादमृतकादो सहेलियों के साथ घास काटने के लिए घर से निकली थी. दोनों सहेली की पहचान बॉबी और रूबी के रूप में की गयी है. मोइन के किनारे पहुंच कर, तीनों मोईन में लगे नाव पर चढ़ गयी. कुुुछ ही देर मेंं नाव गहरे पानी मेें जाकर पलट गयी. जिससे तीनों पानी में डूबने लगी. बॉबी और रूबी किसी तरह हाथ-पांव मारते हुए किनारे तक पहुंच गयी. जिससे उसकी जान बच गयी.लेकिन, प्रियंका बाहर नहीं निकल सकी. गहरे पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गयी.

Next Article

Exit mobile version