पिस्टल की बरामदगी को लेकर छापेमारी कर रही पुलिस
Advertisement
डॉक्टर के चालक को गोली मारने के मामले में दो धराये
पिस्टल की बरामदगी को लेकर छापेमारी कर रही पुलिस दरभंगा : बेंता ओपी क्षेत्र के शाहगंज मुहल्ला निवासी डॉ प्रियदर्शन सिंह के घर पर फायरिंग करने व उनके चालक को गोली मारने के मामले में पुलिस द्वारा मुख्य आरोपित राधेश्याम सिंह उफ रधवा समेत दो लोगों की गिरफ्तार की चर्चा है. हालांकि पुलिस दो लोगों […]
दरभंगा : बेंता ओपी क्षेत्र के शाहगंज मुहल्ला निवासी डॉ प्रियदर्शन सिंह के घर पर फायरिंग करने व उनके चालक को गोली मारने के मामले में पुलिस द्वारा मुख्य आरोपित राधेश्याम सिंह उफ रधवा समेत दो लोगों की गिरफ्तार की चर्चा है. हालांकि पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेने की बात कह रही है लेकिन, रधवा की गिरफ्तारी की बात से इनकार कर रही है. हालांकि सूत्रों की माने तो पुलिस बुधवार को रधवा की गिरफ्तारी के बाद घटना में प्रयुक्त पिस्टल की तलाश में जुटी हुयी है. बता दें कि पांच फरवरी की शाम नशे में धुत युवकों ने चिकित्सक डॉ सिंह के घर पर फायरिंग की थी. इसका विरोध करने पर चिकित्सक के चालक सह समस्तीपुर जिला के हथौरी निवासी मालिक झा को गोली मार दी गयी थी. गंभीर हालत में उसका इलाज पटना में चल रहा है.
इसको लेकर डॉ सिंह के आवेदन पर राधेश्याम सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. घटना को गंभीरता से लेते हुये एसएसपी सत्य वीर सिंह मंगलवार को घटनास्थल का जायजा लिया था. वहीं घटना में शामिल राधवा के अलावा अन्य की गिरफ्तारी के आदेश दिये थे. एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बता दें कि रधवा के विरुद्ध लहेरियासराय, नगर, बेंता व बहादुरपुर थाने में आधे दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement