सज गये शिवालय, महाशिवरात्रि आज
आस्था. देवाधिदेव की पूजा-अर्चना की तैयारी में जुटे रहे श्रद्धालु नचारी व महेशवाणी के मधुरबोल से भक्तिमय हुआ वातावरण शिवालयों की आकर्षक साज-सज्जा खींच रही ध्यान दरभंगा : शिव उपासक मिथिला क्षेत्र के श्रद्धालुओं की आस्था छलक रही है. देवाधिदेव महादेव की उपासना का पर्व महाशिवरात्रि को लेकर एक दिन पूर्व से ही वातावरण भक्ति […]
आस्था. देवाधिदेव की पूजा-अर्चना की तैयारी में जुटे रहे श्रद्धालु
नचारी व महेशवाणी के मधुरबोल से भक्तिमय हुआ वातावरण
शिवालयों की आकर्षक साज-सज्जा खींच रही ध्यान
दरभंगा : शिव उपासक मिथिला क्षेत्र के श्रद्धालुओं की आस्था छलक रही है. देवाधिदेव महादेव की उपासना का पर्व महाशिवरात्रि को लेकर एक दिन पूर्व से ही वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो गया है. एक तरफ शिवालयों से फूटते भक्ति संगीत के मधुर बोल जहां वातावरण में भक्ति की रस धारा प्रवाहित करने लगे हैं, वहीं दूसरी ओर इसे लेकर श्रद्धालुओं के बीच चल रही तैयारी ने नजारा बदल दिया है. पूजन सामग्री को व्यवस्थित करने के साथ ही कई श्रद्धालु भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए पवित्र गंगाजल लाने के लिए मंगलवार को निकल पड़े. मालूम हो कि बुधवार को महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जायेगी.
भगवान शिव तथा भगवती पार्वती के विवाह तिथि के उपलक्ष्य में होने वाले महाशिवरात्रि का विशेष कर मिथिला क्षेत्र में खासा महत्व है. उत्साह के साथ शिव उपासक पूजा-अर्चना करते हैं. खासकर महिलाओं में इसे लेकर अतिरिक्त उत्साह नजर आता है. विवाहिताएं जहां अक्षय सुहाग के लिए उपवास रख कर पूजन करती हैं, वहीं कुंवारी कन्याएं आदर्श पति के रूप में स्थापित भगवान शिव की ही तरह जीवनसाथी मिलने की मंगल कामना के साथ व्रत रखती हैं.
फूल, बेलपत्र, धतूरा आदि से इसमें पूजन का विधान है. वहीं दुग्धाभिषेक, जलाभिषेक आदि की परंपरा है. इसे लेकर माधवेश्वर शिवमंदिर, हजारीनाथ, पंचानाथ के अंतर्गत केएम टैंक स्थित शिवालय के साथ ही सभी शिव मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. फूल-मालाओं से साज-सज्जा की गई है. बिजली बल्ब के झालरों से भी मंदिरों को सजाया-संवारा गया है. एक दिन पूर्व से ही सजावट की अलौकिक छटा श्रद्धालुओं का ध्यान आकृष्ट कर रही है.इधर विशेष पर भजन-कीर्तन का भी प्रबंध किया गया है. जगह-जगह से झांकी निकलाने की भी तैयारी है. महाशिवरात्रि पर भगवान शंकर की बरात की मनोहारी झांकियां निकाली जाती हैं. कई जगह मंगलवार को भी महाशिवरात्रि पर पूजा-अर्चना की गयी.
त्रिलोकीनाथ शिव मंदिर में अष्टयाम शुरू: दरभंगा. महाशिवरात्रि पर दरभंगा जंक्शन स्थित त्रिलोकीनाथ शिव मंदिर पर मंगलवार से अष्टयाम का शुभारंभ हुआ. पूजा-अर्चना के साथ आरंभ अष्टयाम में श्रद्धालु समवेत हुए. बुधवार को मंदिर में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना होगी. जीआरपी थानाध्यक्ष सह त्रिलोकीनाथ शिव मंदिर विकास समिति के संयोजक इमरान आलम ने बताया कि बुधवार की रात शिव विवाह का आयोजन होगा.