कमतौल में चोरी के सामान के साथ दो चोर गिरफ्तार

कमतौल : चोरी के कई सामान सहित चोरी करने वाले औजार, चाकू, मोबाइल सहित दो चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार एक चोर की पहचान मधुबनी जिले के मधवापुर थाना क्षेत्र के पिरोखर कायस्थ टोला वार्ड सात निवासी पंचू सहनी के पुत्र रंभू कुमार सहनी के रूप में हुई है. उसकी निशानदेही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2018 5:38 AM

कमतौल : चोरी के कई सामान सहित चोरी करने वाले औजार, चाकू, मोबाइल सहित दो चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार एक चोर की पहचान मधुबनी जिले के मधवापुर थाना क्षेत्र के पिरोखर कायस्थ टोला वार्ड सात निवासी पंचू सहनी के पुत्र रंभू कुमार सहनी के रूप में हुई है. उसकी निशानदेही पर गिरफ्तार दूसरे चोर की पहचान विवि थाना क्षेत्र के लालबाग आजमनगर निवासी अशोक सहनी के पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है.

गिरफ्तार चोर के पास से पुलिस को एक बड़ा स्प्रिंग वाला चाकू (डाइगर), मारपीट करने में प्रयोग किया जाने वाला लोहे का एक पंजा, चोरी के तीन मोबाइल फोन, एक कम्बल व एक साड़ी का बना खोल बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान रेलवे स्टेशन के समीप पुलिस गाड़ी को देखते ही भाग रहे दो युवक को खादी भंडार जाने वाले रास्ते से खदेड़ कर पकड़ा गया. तलाशी में एक युवक की जेब से एक डाइगर, एक मोबाइल, एक आधार कार्ड तथा दूसरे युवक की जेब से दो मोबाइल फोन, एक मारपीट करने वाला करने वाला लोहे का पंजा बरामद हुआ. दोनों से सख्ती से पूछताछ की गयी.

युवकों ने तीनों मोबाइल चोरी का बताया. वहीं अपने-आपको पेशेवर चोर बताया. बाद में उसकी निशानदेही पर स्टेशन के समीप पेड़ पर टांगे एक कम्बल व एक साड़ी का खोल बरामद हुआ. पूछताछ के बाद पुलिस बुधवार को चोर की निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाले शिवधारा स्थित कबाड़ी की दुकान पर गयी. पुलिस गाड़ी को देख कबाड़ दुकानदार भागने में सफल रहा. दोनों चोर आपस में सगे मौसेरे भाई बताये जाते हैं.

रात में चोरी की घटना को देते थे अंजाम : बताया जाता है कि घूम-घूम कर रात के अंधेरे में रेल गाड़ी सहित आवासीय परिसर से दोनों सामान की चोरी कर औने-पौने भाव में कबाड़ी की दुकान में समान बेच देता था. बीते एक-दो फरवरी की रात स्टेशन रोड निवासी योगेंद्र साह के पुत्र संतोष साह के आवासीय परिसर से आहूजा कंपनी का एक एम्पलीफायर चोरी कर कबाड़ की दुकान में 600 रुपये में बेचा था. सोमवार की रात भी इसी के आवासीय परिसर से एक कंबल,
एक साड़ी का खोल व एक मोबाइल चोरी किया. कंबल व खोल को गाछ पर टांग दिया और मोबाइल रख लिया. दूसरे शिकार की तलाश में जुटा था कि गश्ती पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया. स्टेशन रोड निवासी श्री साह ने अपने चोरी गए कम्बल, साड़ी के खोल व मोबाइल की पहचान की है तथा बीते एक-दो फरवरी की रात एम्पलीफायर चोरी चले जाने की बात भी बतायी है.

Next Article

Exit mobile version