दरभंगा मेडिकल कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह, देश-विदेश से लोग जुटे

दरभंगा : दरभंगा मेडिकल कॉलेज के स्थापना दिवस पर 1965 सत्र के पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह आयोजित किया गया. लनामिवि के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया. इस मौके पर प्रो सिंह ने कहा कि यह मिलन समारोह स्मरणीय है. 40 वर्ष बीतने के बावजूद चिकित्सकों के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2018 4:28 PM

दरभंगा : दरभंगा मेडिकल कॉलेज के स्थापना दिवस पर 1965 सत्र के पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह आयोजित किया गया. लनामिवि के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया. इस मौके पर प्रो सिंह ने कहा कि यह मिलन समारोह स्मरणीय है. 40 वर्ष बीतने के बावजूद चिकित्सकों के बीच भावनात्मक जुड़ाव एक मिसाल है. यह समारोह 1965 की याद को पुन: तरोताजा कर रही है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके सिन्हा ने कहा कि कॉलेज प्रशासन इस तरह के कार्यक्रम एवं अन्य किसी भी सहयोग केलिए तत्पर रहेगा. यहां से गये छात्रों ने पूरे विश्व में इस कॉलेज का नाम रोशन किया है.

मौके पर कई देशों से आये चिकित्सकों ने पुरानी यादों को एक-दूसरे के साथ साझा किया. अमेरिका से आयी डॉ सुनीता, इंगलैंड से आये डॉ आरपी सिन्हा, यूके से आये डॉ गोपाल गोयनका, मुजफ्फरपुर से आये डॉ जितेन्द्र कुमार, कोलकाता से आये डॉ वैद्यनाथ, रांची से आये डॉ जनार्दन प्रसाद आदि चिकित्सकों ने पुराने सहपाठियों से मिलकर यादों को बांटा. शाम में शाम ए गजल कार्यक्रम में मुम्बई से आये डॉ मनीश सिन्हा एवं अन्य कालाकारों ने शमां बांध दिया.

Next Article

Exit mobile version