दरभंगा : नाबालिग की शादी की सूचना पर आ धमकी पुलिस, रंग में पड़ा भंग

सदर: पुलिस को बुधवार की देर रात जब नाबालिग लड़की की शादी रचाये जाने की सूचना मिली तो थाने में हलचल मच गयी. अचानक सभी हरकत में आ गये. सदर थानाध्यक्ष रविशंकर इस शादी को रोकने के लिये दलबल के साथ गांव पहुंच गये. विवाह स्थल पर मंडप में दूल्हा-दुल्हन बैठे थे. शादी की रस्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2018 4:34 PM

सदर: पुलिस को बुधवार की देर रात जब नाबालिग लड़की की शादी रचाये जाने की सूचना मिली तो थाने में हलचल मच गयी. अचानक सभी हरकत में आ गये. सदर थानाध्यक्ष रविशंकर इस शादी को रोकने के लिये दलबल के साथ गांव पहुंच गये.

विवाह स्थल पर मंडप में दूल्हा-दुल्हन बैठे थे. शादी की रस्म हो रही थी. खुशी का महौल था. लड़की पक्ष के लोग बरात के स्वागत में लगे थे. बारातियों को भोजन कराने की तैयारी हो रही थी. इसी बीच पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची. गाड़ी से पुलिसवाले को उतरते देख एक बार सभी सन्न रह गये. सन्नाटा पर गया. गाजे-बाजे सब बंद हो गये. महिलाएं गीत-नाद छोड़ घर के लिये निकल गयी. दोनों पक्ष के लोग आश्चर्य में पड़ गये. पुलिसिया पूछताछ शुरू हो गयी, लेकिन वहां वर व वधू दोनों के बालिग होने की जानकारी मिली. इस बीच पंचायत के जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया गया. थानाध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों एवं घरवालों से इसके प्रमाण के रूप में पंचनामा बनाकर हस्ताक्षर कराया.

इसके बाद इस मामले का पटाक्षेप हुआ. पुलिस के जाने के बाद शादी संपन्न हुई. थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लड़की बालिग थी.

Next Article

Exit mobile version