गर्भस्थ शिशु के विकास में मिलती है स्टेमसेल से मदद : डॉ सुनीता
दरभंगा : दरभंगा मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थापना दिवस पर शुक्रवार को अमेरिका से आयी चिकित्सक डॉ सुनीता शरण ने वैज्ञानिक सत्र में शरीर के अंदर स्टेम सेल के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि मां के अंदर गर्भ में पल रहे नवजात स्टेम सेल की मदद से विकास करता है. उस सेल के […]
दरभंगा : दरभंगा मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थापना दिवस पर शुक्रवार को अमेरिका से आयी चिकित्सक डॉ सुनीता शरण ने वैज्ञानिक सत्र में शरीर के अंदर स्टेम सेल के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि मां के अंदर गर्भ में पल रहे नवजात स्टेम सेल की मदद से विकास करता है. उस सेल के हिस्से को सुरक्षित रखने की आवश्यता होती है. बच्चे के बीमार होने पर उस सेल की मदद ली जाती है. इससे बच्चे की कई बीमारियों को ठीक किया जा सकता है. बच्चों में होने वाली आंख की कई बीमारियां, डायबीटीज आदि को ठीक किया जा सकता है. उस स्टेम सेल को संग्रह करने की आवश्यकता होती है, जिस आधार पर उस बच्चे का उपचार किया जा सके. उन्होंने हर मेडिकल कॉलेज में स्टेम सेल बैंक की जरूरत पर बल दिया.