तपिश बढ़ते ही जिले में गहराया बिजली संकट
दरभंगाः तपिश बढ़ते ही बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो गयी है. विगत दो दिनों से सेंट्रल लोड डिस्पैच पटना से विद्युत आपूर्ति 40 के बदले 20 से 25 मेगावाट तक कर देने के कारण रामनगर ग्रिड से पूरे जिले में लोडशेडिंग कर दो-दो घंटे की आपूर्ति की जा रही है. कई मुहल्ले में तो […]
दरभंगाः तपिश बढ़ते ही बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो गयी है. विगत दो दिनों से सेंट्रल लोड डिस्पैच पटना से विद्युत आपूर्ति 40 के बदले 20 से 25 मेगावाट तक कर देने के कारण रामनगर ग्रिड से पूरे जिले में लोडशेडिंग कर दो-दो घंटे की आपूर्ति की जा रही है. कई मुहल्ले में तो यह आपूर्ति की अवधि 4 घंटा से भी अधिक हो जाती है.
जानकारी के अनुसार विगत एक सप्ताह से गरमी में तेजी आने के बाद शहर से लेकर गांव तक बिजली की खपत बढ़ गयी है. जलस्तर नीचे जाने के कारण सामान्य दिनों में मोटर पंप यदि 20 मिनट में टंकी भरता था तो उसे भरने में अब 30 से अधिक मिनट लग जाता है. इतना ही नहीं गरमी से बचाव के लिए एसी, कूलर, पंखे का प्रयोग भी बढ़ने से बिजली की खपत बढ़ गयी है. लेकिन इससे इतर आपूर्ति व्यवस्था की स्थिति लगातार बदतर होने के कारण लोग विद्युत विभाग एवं राज्य सरकार को कोस रहे हैं. सबसे अधिक बदतर स्थिति शाम पांच से रात 9 बजे तक की रहती है. जब पिक आवर में 20 मेगावाट पर शहर के आधा भाग में भी लोड शेडिंग के तहत विद्युत आपूर्ति में परेशानी होने लगती है. ऐसी स्थिति में बार-बार लाइन ट्रिपिंग के कारण उपभोक्ता और परेशान हो जाते हैं.
इस बाबत पूछे जाने पर नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार बैरियो ने बताया कि दो दिनों से आपूर्ति में कमी के कारण उपभोक्ताओं की समस्या बढ़ गयी है. उन्होंने बताया कि कम आपूर्ति होने पर वितरण में भी कठिनाई होती है, लेकिन सीएलडी के अधिकारियों से आपूर्ति में वृद्धि करने का अनुरोध किया गया है.