नीच राजनीति के बयान पर प्रियंका पर केस
दरभंगाः अमेठी व रायबरेली में राहुल व सोनिया का चुनाव प्रचार संभालनेवाली प्रियंका पर कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया गया है. दरभंगा के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में दर्ज कराये गये मामले की सुनवाई आठ मई को होगी. इसमें प्रियंका के नीच राजनीति संबंधी बयान को आधार बनाया गया है. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के […]
दरभंगाः अमेठी व रायबरेली में राहुल व सोनिया का चुनाव प्रचार संभालनेवाली प्रियंका पर कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया गया है. दरभंगा के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में दर्ज कराये गये मामले की सुनवाई आठ मई को होगी. इसमें प्रियंका के नीच राजनीति संबंधी बयान को आधार बनाया गया है.
लहेरियासराय थाना क्षेत्र के न्यू गंगासागर मुहल्ला निवासी भाजपा नेता अजरुन सहनी ने परिवाद दर्ज कराया है. इसमें श्री सहनी ने आरोप लगाया है, पांच मई 2014 को समाचार चैनल देखने के क्रम में उन्होंने सुना, 10- जनपथ नई दिल्ली निवासी राबर्ट वाड्रा की पत्नी श्रीमती प्रियंका गांधी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को नीच कहते हुए कहा, मोदी
नीची स्तर की राजनीति करते हैं. आवेदक दिनांक छह मई 2014 को इसी तरह का बयान विभिन्न समाचार पत्रों में भी पढ़ा. आवेदक श्री सहनी ने आरोप लगाया, प्रियंका गांधी के उक्त बयान से वे काफी मर्माहत हुए हैं. श्री सहनी ने आरोप लगाया है, श्रीमती गांधी ने उक्त बयान देकर श्री मोदी को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है. साथ ही श्रीमती गांधी ने नालिसी के गवाह सहित भारत के लाखों लोग जो श्री मोदी के प्रशंसक हैं. उन्हें दुख पहुंचाने का काम किया है. आवेदन में श्री सहनी ने आरोप लगाया है, श्रीमती गांधी के बयान से उन्हें मानसिक तकलीफ हुई है.
श्रीमती गांधी जान-बुझकर श्री मोदी को ‘नीच’ कहकर लोगों के बीच जातिगत भावना को उत्तेजित किया है. श्री सहनी ने न्यायालय में नालिसी दायर कर श्रीमती गांधी के विरुद्ध सम्मन कर उचित दंड देने की मांग की है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री पांडेय की अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए आठ मई तय की है. ये जानकारी अधिवक्ता वीरेंद्रनाथ श्रीवास्तव व शिवशंकर झा ने दी है.