बच्चों को छीन कर महिला को घर से किया बाहर
पति समेत आधे दर्जन पर महिला ने दर्ज करायी प्राथमिकी केवटी : छतवन गांव निवासी मो. मुस्तफा की पुत्री शहनाज ने स्थानीय थाना में महिला व दहेज उत्पीड़न को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में शहनाज ने पति सह मधुबनी जिला के बिस्फी थाना क्षेत्र के नूरचक गांव निवासी मो. मेहराज व देवर मो. […]
पति समेत आधे दर्जन पर महिला ने दर्ज करायी प्राथमिकी
केवटी : छतवन गांव निवासी मो. मुस्तफा की पुत्री शहनाज ने स्थानीय थाना में महिला व दहेज उत्पीड़न को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में शहनाज ने पति सह मधुबनी जिला के बिस्फी थाना क्षेत्र के नूरचक गांव निवासी मो. मेहराज व देवर मो. रेयाज, मो. सिराज, मो. इरसाद, मो. फैयाज, मो. सज्जाद सहित आधा दर्जन लोगों को आरोपित की है. प्राथमिकी में कहा गया है कि उसकी शादी 30 जून 2010 को हुई थी. शादी के मौके पर परिजनों ने औकात के मुताबिक करीब पांच लाख रुपये खर्च किये थे. ससुराल वालों को फर्नीचर, कपड़ा, बर्तन, सोना – चांदी उपहार स्वरूप दिए गये थे. शादी के दो वर्ष बाद तक ससुराल वाले ठीक व्यवहार करते रहे.
फिर परिजनों से एक लाख रुपये नकद तथा एक मोटरसाइकिल मांग कर लाने को कहा जाने लगा. इस बात को माता- पिता से कहे तो उन्होंने लाचारी बतायी. मांग पूरा नहीं होने पर सभी एक राय करके उसके साथ मारपीट की. तरह – तरह से प्रताड़ित करने लगे. बिजली करंट लगाकर बेहोश कर देते थे. महिला का कहना है कि प्रताड़ना से तंग आकर उसने कई बार खुदकुशी करने का मन बनायी. परंतु बच्चों का मोह और माता – पिता की प्रतिष्ठा के चलते खुदकुशी नहीं की. तीन मार्च की सुबह करीब आठ बजे पति, देवर तथा सास ने मिलकर मारपीट की. आसपास के लोग के आ जाने पर जान बची. इसके बाद कपड़ा, जेवर तथा चारों बच्चे क्रमशः मो. ऐहताम, अलतमस, आदिल तथा पुत्री अदीबा को छीन कर घर से भगा दिया.