11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजायाफ्ता संतोष झा गया सीतामढ़ी जेल

दोहरा इंजीनियर हत्याकांड हाइकोर्ट के आदेश पर सीतामढ़ी के एक केस में डे टू डे होगा ट्रायल दरभंगा : चर्चित दोहरे इंजीनियर हत्याकांड के सजायाफ्ता कुख्यात अपराधी संतोष झा को दरभंगा मंडल कारा से शुक्रवार को सीतामढ़ी जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी के एक आपराधिक मामले में हाइकोर्ट के आदेश पर […]

दोहरा इंजीनियर हत्याकांड

हाइकोर्ट के आदेश पर सीतामढ़ी के एक केस में डे टू डे होगा ट्रायल
दरभंगा : चर्चित दोहरे इंजीनियर हत्याकांड के सजायाफ्ता कुख्यात अपराधी संतोष झा को दरभंगा मंडल कारा से शुक्रवार को सीतामढ़ी जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी के एक आपराधिक मामले में हाइकोर्ट के आदेश पर संतोष झा का वहां डे टू डे ट्रायल होगा.
बता दें कि 26 दिसंबर 2015 को बहेड़ी थाना क्षेत्र के मवि शिवराम के निकट दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एसएच 88 का निर्माण करा रही बीएससी एंड सीएनसी कंपनी के अभियंता मुकेश कुमार और ब्रजेश कुमार को एके 47 से भून दिया गया था. घटना के बाद राज्य भर में भूचाल आ गया था. जांच के क्रम में पता चला कि निर्माण कंपनी से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने 75 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने निर्माण कंपनी के दो अभियंता को दिनदहाड़े भून डाला था. घटना के करीब 25 महीने के बाद सात मार्च 2018 को न्यायालय ने 10 आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी.
उम्र कैद की सजा सुनाने के दूसरे ही दिन गुरुवार को पांच आरोपी संजय लाल देव, उनकी पत्नी मुन्नी देवी, पिंटू तिवारी, पिंटू झा एवं अजय कुमार उर्फ पिंटू लाल देव को मंडल कारा दरभंगा से खुदीराम बोस केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर भेज दिया गया. वहीं आज संतोष झा को सीतामढ़ी जेल भेज दिया गया. इस मामले के अन्य चार आरोपित मुकेश पाठक, विकाश झा उर्फ कालिया, अभिषेक झा और निकेश दूबे अभी मंडल कारा दरभंगा में ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें