फंदा लगा महिला ने कर ली आत्महत्या

दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के गीदरगंज गुदरी बाजार निवासी व नगर निगम में कमीशन एजेंट के रूप में कार्यरत पप्पू महतो की पत्नी 30 वर्षीय पिंकी देवी गुरुवार की रात घर बंद कर पंखा में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर एएसपी दिलनवाज अहमद और लहेरियासराय थानाध्यक्ष आरके शर्मा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 4:55 AM

दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के गीदरगंज गुदरी बाजार निवासी व नगर निगम में कमीशन एजेंट के रूप में कार्यरत पप्पू महतो की पत्नी 30 वर्षीय पिंकी देवी गुरुवार की रात घर बंद कर पंखा में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर एएसपी दिलनवाज अहमद और लहेरियासराय थानाध्यक्ष आरके शर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया. इस संबंध में मृतका के पति ने बताया कि गुरुवार की रात उसकी पत्नी साथ में सोयी थी. वह किस वक्त कमरे से निकलकर दूसरे कमरे में चली गयी पता नहीं चला. उसने दूसरे कमरे में जाकर घर बंद कर पंखा में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि पिंकी मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. इससे पहले भी वह कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी. लहेरियासराय थानाध्यक्ष आरके शर्मा ने बताया कि इसको लेकर यूडी केस किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version