मोदी जी मन की बातें करते हैं, काम की नहीं : वृंदा

मधुबनी : भाकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने कहा िक देश नाजुक दौर से गुजर रहा है. जिस देश का पीएम मन की बातें करे, काम नहीं, उस देश की स्थिति और विकास का आलम क्या होगा, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. इससे मोदी को कोई लेना देना नहीं है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 4:56 AM

मधुबनी : भाकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात ने कहा िक देश नाजुक दौर से गुजर रहा है. जिस देश का पीएम मन की बातें करे, काम नहीं, उस देश की स्थिति और विकास का आलम क्या होगा, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. इससे मोदी को कोई लेना देना नहीं है. वह खुद अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. देश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है. गरीब और गरीब होते जा रहे हैं.

पूंजीपतियों के खजाने और भी बड़े हो रहे हैं. इससे देश की जनता में आक्रोश बढ़ रहा है. वह दिन दूर नहीं जब लोग मौन क्रांति का आगाज कर दें. वह पल भाजपा व पीएम मोदी के लिए भारी होगा. वह शुक्रवार को पार्टी के राज्य सम्मेलन पर आयोजित सभा को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने केंद्र सरकार
मोदी जी मन…
प्रहार करते हुए कहा कि अंग्रेजों की तरह भाजपा भी फूट डालो व राज करो की नीति पर चल रही है. भाजपा जाति एवं धर्म को देश में आपस में लड़ाकर राज्य करना चाहती है. मोदी सरकार देश के संविधान, संस्कृति व विचार धारा के साथ खिलवाड़ कर रही है. यह पूंजीपतियों की सरकार है. चुनाव में हार जीत अलग बात है. चुनाव के बाद त्रिपुरा में आरएसएस व भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा जिस तरह से वामपंथी कार्यालयों व कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है, उसका जवाब पूरे देश की जनता देगी. आरएसएस का नया नामकरण करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय सर्वनाश समिति है. इसे गद्दी से हटाना है.
उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में भ्रष्ट कांग्रेसी नेताओं को भाजपा अपनी पार्टी में लेकर भ्रष्टाचार की गंगा में डूब गई है. केंद्रीय बजट पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने मोदी जी से पूछा कि विधवा, विकलांग व वृद्ध, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं के लिए बजट में क्या प्रावधान किये हैं, पर मोदी जी ने इसका जवाब तक नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मोदी जी मन की बात तो बहुत करते हैं, पर काम की बात नहीं करते. कार्यक्रम को हन्नान मोल्ला, अवधेश कुमार, भोगेंद्र यादव, विजय कांत ठाकुर ने संबोधित किया.
भाजपा भी फूट डालो राज करो की नीति पर कर रही काम
आरएसएस मतलब: राष्ट्रीय सर्वनाश समिति

Next Article

Exit mobile version