लनामिवि में छात्र संघ पर एबीवीपी का कब्जा

दरभंगा : 38 साल बाद लनामिवि में हुए छात्र संघ चुनाव में ऑफिस बियरर के पांचों पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवारों ने कब्जा जमा लिया. परिषद के उम्मीदवारों ने यह जीत काफी मतों के अंतर से हासिल की है. इस जीत के साथ परिषद के उम्मीदवारों ने एकजुट विपक्षी दलों के समर्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 4:57 AM

दरभंगा : 38 साल बाद लनामिवि में हुए छात्र संघ चुनाव में ऑफिस बियरर के पांचों पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवारों ने कब्जा जमा लिया. परिषद के उम्मीदवारों ने यह जीत काफी मतों के अंतर से हासिल की है. इस जीत के साथ परिषद के उम्मीदवारों ने एकजुट विपक्षी दलों के समर्थित उम्मीदवारों को चारों खाने चित कर दिया है. पांचों पदों पर टक्कर आमने-सामने की थी. एक ओर प्रत्येक पद पर जहां परिषद समर्थित उम्मीदवार मैदान में थे,

वहीं दूसरी ओर विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा एकजुट होकर उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया था, बावजूद परिषद के उम्मीदवारों ने विपक्षियों का सूपड़ा साफ कर दिया. एक भी सीट विपक्षी के हाथ नहीं लग सकी.

विश्वविद्यालय अध्यक्ष के पद पर कुंवर सिंह कॉलेज दरभंगा के सूरज कुमार ने 105 मत प्राप्त कर जीत हासिल की, जबकि प्रतिद्वंद्वी जीडी कॉलेज बेगूसराय के सौरभ कुमार को 62 मत ही मिले. इसमें चार मत रद्द घोषित किये गये. महासचिव पद पर समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के आदित्य कुमार ने 111 मत पाकर जीत हासिल की, जबकि प्रतिद्वंद्वी आरके कॉलेज मधुबनी के धीरज कुमार
लनामिवि में छात्र…
को 58 मतों से ही संतोष करना पड़ा. इसमें दो मत रद्द घोषित हुए. उपाध्यक्ष पद पर एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय के अबिगत कुमार ने 109 मत लाकर जीत पायी है, जबकि प्रतिद्वंद्वी जीडी कॉलेज बेगूसराय के विवेक कुमार को 60 मत ही मिले. इसमें भी दो मत रद्द हो गये. संयुक्त सचिव पद पर एमआरएम कॉलेज दरभंगा की प्रियदर्शनी कुमारी ने 110 मत लाकर जीत हासिल की. इनके प्रतिद्वंद्वी बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर के ओएम प्रकाश सिंह को 59 मत ही मिले. इसमें भी दो मत रद्द किये गये. कोषाध्यक्ष पद पर डीबी कॉलेज जयनगर के धीरज कुमार ने 114 मत लाकर जीत हासिल की, जबकि प्रतिद्वंद्वी मिल्लत कॉलेज की शरबत परवीन को 53 मत ही मिले. इसमें भी चार मत रद्द घोषित हो गये.
छात्र संघ के नव निर्वाचित नेताओं को लनामिवि के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ मुनेश्वर यादव, डीएसडब्ल्यू डॉ भोला चौरसिया, कुलानुशासक डॉ अजय नाथ झा, मिल्लत कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ रहमतुल्लाह एवं विकास पदाधिकारी डॉ केके साहु ने प्रमाण पत्र दिया. इस जीत के साथ ही एबीवीपी कार्यकर्ता जश्न में डूब गये हैं. कार्यकर्ताओं ने खूब गुलाल उड़ाये. जमकर आतिशबाजी भी की.

Next Article

Exit mobile version