वायुसेना के सार्जेंट सहित 5 घरों में 16 लाख की चोरी

घनश्यामपुर (दरभंगा) : स्थानीय थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर रविवार की रात चोरों ने घनश्यामपुर गांव के बुढ़ैव टोला में जमकर हाथ साफ किया. एक ही रात पांच घरों का ताला तोड़कर करीब 14 लाख रुपये मूल्य के जेवरात व एक लाख 60 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2018 2:46 AM

घनश्यामपुर (दरभंगा) : स्थानीय थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर रविवार की रात चोरों ने घनश्यामपुर गांव के बुढ़ैव टोला में जमकर हाथ साफ किया. एक ही रात पांच घरों का ताला तोड़कर करीब 14 लाख रुपये मूल्य के जेवरात व एक लाख 60 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. घटना के बाद गांव में डर का माहौल बना हुआ है.

गांव में पिछले पांच महीने से लगातार चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश है. घटना की सूचना मिलने पर सोमवार को एसडीपीओ सुरेश कुमार, घनश्यामपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह दलबल के साथ गांव में पहुंचे.

जानकारी के अनुसार, चोर गांव के उमेश झा के घर का ताला तोड़कर करीब तीन लाख रुपये के जेवरात व 50 हजार रुपये की चोरी की.
दुर्गानंद ठाकुर के घर से चार लाख रुपये के जेवरात व 16 हजार पांच सौ रुपये नकद, राधारमण झा के घर से दो लाख रुपये के जेवरात व 55 हजार रुपये नकद, सूर्यकांत चौधरी के घर से 18 हजार रुपये के जेवरात की चोरी की. वहीं, वायुसेना में सार्जेंट के पद पर असम में कार्यरत विपिन झा के बंद घर का ताला तोड़कर भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. विपिन झा के अलावा अन्य सभी घरों में गृहस्वामी सोये हुए थे. नींद खुलने के बाद लोगों को चोरी की
वायुसेना के सार्जेंट
घटना का पता चला. इसके बाद गांव में शोर हुआ. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने गांव पहुंचकर छानबीन की. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि घटना का जल्द खुलासा कर लिया जायेगा.
घनश्यामपुर थाने से एक किलोमीटर दूर बुढ़ैव टोला की घटना
एक लाख 60 हजार नकद व 14 लाख के जेवरात ले गये
चोरी की घटना के बाद गांव में डर का माहौल, दहशत में लोग

Next Article

Exit mobile version