दरभंगा में आइटीआई संचालक से मांगी रंगदारी, गिरफ्तार
कमतौल / जाले (दरभंगा) : अतरबेल जाले पथ में राढ़ी पंचायत के पकटोला स्थित एक निजी आइटीआई के संचालक से छह लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने कछुआ परसादी टोला निवासी विमल चन्द्र मिश्र के पुत्र विकास कुमार मिश्र को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में […]
कमतौल / जाले (दरभंगा) : अतरबेल जाले पथ में राढ़ी पंचायत के पकटोला स्थित एक निजी आइटीआई के संचालक से छह लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने कछुआ परसादी टोला निवासी विमल चन्द्र मिश्र के पुत्र विकास कुमार मिश्र को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पकटोला स्थित सुखीचन्द्र मिश्र आइटीआई में 25 मार्च को विज्ञान, प्रोद्योगिकी, वाणिज्य, प्रबंधन, सामाजिक विज्ञान आदि विषयों पर आयोजित दो दिवसीय अधिवेशन के दौरान आरोपित सभागार में घुस गया था. संचालक से बतौर रंगदारी के रुप में छह लाख रुपये देने और नहीं देने पर देख लेने की धमकी दी थी. घटना को लेकर संस्थान के संस्थापक डॉ गोविंद मिश्रा ने 25 मार्च की देर शाम थाना में मामला दर्ज करवाया था.