दरभंगा : नाबालिग की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में पुलिस की सुस्त कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन, आगजनी व सड़क जाम
दरभंगा (केवटी) :बिहारमें दरभंगाके केवटी में तीन दिन पूर्व हुए 11 वर्षीय गौड़ी शकंर मिश्र की संदिग्धपरिस्थिति में मौतके मामले में पुलिसिया कारवाई सुस्त रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार देर शाम केवटी चौक को जाम कर कैंडिल मार्च निकाला. जिससे दरभंगा-जयनगर मुख्य सड़क एनएच 105 पर आवागमन बाधित हो गया. थाना के समीप केवटी […]
दरभंगा (केवटी) :बिहारमें दरभंगाके केवटी में तीन दिन पूर्व हुए 11 वर्षीय गौड़ी शकंर मिश्र की संदिग्धपरिस्थिति में मौतके मामले में पुलिसिया कारवाई सुस्त रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार देर शाम केवटी चौक को जाम कर कैंडिल मार्च निकाला. जिससे दरभंगा-जयनगर मुख्य सड़क एनएच 105 पर आवागमन बाधित हो गया. थाना के समीप केवटी चौक पर गुस्साये स्थानीय ग्रामीणों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. सूचना पर स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पहुंचे. जिसके बादकरीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आक्रोशितग्रामीण सड़क जाम हटाने पर राजी हुए.
इससे पहले परिजन सहित ग्रामीण गौड़ीशकंर मिश्र की संदिग्ध मौत मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग पर अड़े रहे और वरीय पुलिस प्रशासन को जाम स्थल पर बुलाने की मांग करते दिखे. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर शशांक भूषण शरण आक्रोशितों को समझा कर जाम हटाने के लिए मशक्कत करते रहे. किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो,इसकेलिए कमतौल, रैयाम थाना सहित कई थाना की पुलिस कैम्प करती रही.
बता दें कि विगत रविवार को दिन के करीब तीन बजे से बच्चा अचानक लापता हो गया था. सोमवार को स्थानीय राजौखर तालाब के भिंडा से उसका शव बरामद हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था. परिजन सहित ग्रामीणों ने अपहरण कर हत्या किये जाने की आशंका जतायी थी. चार घंटे की मशक्कत के बाद आक्रोशित सड़क जाम हटाने पर राजी हुए. प्रशासन की ओर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही अग्रेतर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. जिसके बाद सड़क जाम हटाने की कार्रवाई शुरू हुई.