आपसी कलह में पत्नी का गला रेता, फिर शव को पहले से खोदे गये गड्ढे में डाल कर जलाया

मधुबनी : बिहारमें दरभंगाके बाबूबरही थाना क्षेत्र के तेघरा गांव में पारिवारिक कलह के कारण पत्नी की तेज हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपित पति ने शव को पूर्व से खोदे गये गड्ढे में रख कर उसे पुआल से जला कर साक्ष्य भी मिटाने की कोशिश की. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2018 10:47 PM

मधुबनी : बिहारमें दरभंगाके बाबूबरही थाना क्षेत्र के तेघरा गांव में पारिवारिक कलह के कारण पत्नी की तेज हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपित पति ने शव को पूर्व से खोदे गये गड्ढे में रख कर उसे पुआल से जला कर साक्ष्य भी मिटाने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपित पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की पहचान तेघरा गांव निवासी धर्मनाथ महतो की पत्नी रूबी के रूप में की गयी है. इस मामले में मृतका के भाई लदनियां थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी राम प्रकाश महतो ने बाबूबरही थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. हत्या को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं.

थाना में दर्ज प्राथमिकी में रामप्रकाश महतो ने कहा है कि उसकी बहन की शादी 2003 में तेघरा गांव निवासी जगदीश महतो के पुत्र धर्मनाथ महतो के साथ की गयी. छोटी-छोटी बातों को लेकर धर्मनाथ रूबी के साथ मारपीट किया करता था. सोमवार की रात भी किसी बात पर धर्मनाथ ने रूबी को पीटना शुरू कर दिया. पहले तो धर्मनाथ ने रूबी को बुरी तरह पीटा, फिर उसकी किसी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. आंगन व जलावन पर भी खून लगा मिला है. हालांकि, जिस हथियार से गला रेतने की बात की जा रही है, वह हथियार पुलिस बरामद नहीं कर सकी है.

मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि धर्मनाथ ने रूबी की हत्या कर उसके शव को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर दिया. इसके बाद शव को ले जाकर पहले से खोदे गये गड्ढे में डाल कर उसे जला दिया. जब इस बात की जानकारी लोगों को हुई, तो घटना स्थल पर पहुंच जलती चिता को पानी से बुझाया गया. हत्या की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. अधजले शव को अपने कब्जे में ले लिया.

इधर, पुलिस के घटना स्थल पर देर से पहुंचने के कारण आक्रोशित लोगों ने तेघरा चौक पर बांस बल्ला लगा बाबूबरही-खुटौना मुख्य पथ को जाम कर पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. बाद में थाना पुलिस के पहल पर जाम को हटाया जा सका. थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया है कि पुलिस ने मुख्य आरोपित सहित दो को गिरफ्तार कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version