तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

बेनीपुर (दरभंगा) : बहेड़ा थाना क्षेत्र के घोंघिया लक्ष्मणपुर गांव के महारानी तालाब में सोमवार को डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. एक साथ दो बच्चों की मौत की सूचना से गांव में कोहराम मच गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, शिवजी सहनी का 12 वर्षीय पोता सुरेंद्र सहनी व राम किसुन सहनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2018 5:33 AM

बेनीपुर (दरभंगा) : बहेड़ा थाना क्षेत्र के घोंघिया लक्ष्मणपुर गांव के महारानी तालाब में सोमवार को डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. एक साथ दो बच्चों की मौत की सूचना से गांव में कोहराम मच गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, शिवजी सहनी का 12 वर्षीय पोता सुरेंद्र सहनी व राम किसुन सहनी का 10 वर्षीय पोता महारानी तालाब के भिंडा पर खेल रहे थे. खेलने के दौरान दोनों तालाब में लुढ़क गये. जब तक इसकी जानकारी परिजनों को मिलती तबतक बच्चों की मौत हो चुकी थी.

बाद में पानी से दोनों का शव निकाला गया. इसकी सूचना लोगों ने बहेड़ा थाना व सीओ पंकज कुमार झा को दी. घटना की सूचना पाते ही बहेड़ा पुलिस व सीओ घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. वार्ड नंबर 16 के पार्षद उमेश यादव ने कबीर अंत्येष्टि योजना मद से दोनों के परिजनों को तत्काल तीन-तीन हजार रुपये दिये. इधर, बच्चों की मौत से परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. सीओ पंकज कुमार झा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा प्रबंधन मद से उचित मुआवजा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version