स्टेट बैंक को लूटने का प्रयास विफल, एक अपराधी धराया
सदर/दरभंगा : पुलिस की तत्परता से मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव स्थित स्टेट बैंक शाखा में लूट की योजना विफल हो गयी. पुलिस ने लूट के लिए बैंक में घुसते ही एक अपराधी को हथियार के साथ दबोच लिया, जबकि अन्य अपराधी भागने में सफल हो गये. हालांकि, अपराधी का पुलिस के […]
सदर/दरभंगा : पुलिस की तत्परता से मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव स्थित स्टेट बैंक शाखा में लूट की योजना विफल हो गयी. पुलिस ने लूट के लिए बैंक में घुसते ही एक अपराधी को हथियार के साथ दबोच लिया, जबकि अन्य अपराधी भागने में सफल हो गये.
हालांकि, अपराधी का पुलिस के साथ 15 मिनट तक गुत्थम-गुत्था भी हुई. इस दौरान अपराधी ने विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष अजय कुमार झा पर पिस्टल भी तान दी, लेकिन थानाध्यक्ष की सूझबूझ से अपराधी पुलिस की पकड़ में आ गया. अपराधी व पुलिस के बीच गुत्थम-गुत्थी देख कुछ देर तक लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है.
स्टेट बैंक को
जब पता चला कि अपराधी बैंक लूटने आये थे, तो लोगों के होश उड़ गये. इसके बाद रानीपुर गांव में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.
एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पिछले पांच दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि अपराधी किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने वाले हैं. सूचना के बाद एसएसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया था. इसी दौरान मंगलवार को सूचना मिली कि अपराधी रानीपुर स्टेट बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने वाले हैं. सूचना मिलते ही विवि थाना पुलिस को थानाध्यक्ष अजय कुमार झा के नेतृत्व में सादे लिबास में भेजा गया. कुछ ही देर बाद संदिग्ध युवक ने बैंक में घुसने का प्रयास किया. पुलिस ने जब उसे रोका तो वह उलझ गया. पुलिस के साथ धक्कम-धुक्की करने लगा. इसी दौरान उसने थानाध्यक्ष पर पिस्टल तान दी. इसके बाद दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक गुत्थम-गुत्था हुई.
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मधुबनी जिले के धकजरी गांव निवासी शिवनंदन झा का पुत्र अमन झा है. इसके पास से लोडेड पिस्टल, तीन मोबाइल व एक लूट की बाइक बरामद हुई है. उसकी निशानदेही पर की गयी छापेमारी में विभिन्न स्थानों से लूट की तीन अन्य बाइक बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि अमन के विरुद्ध पटना व दरभंगा के विभिन्न थानों में अपराध के कई मामले दर्ज हैं. पिछले दिनों विवि थाना क्षेत्र के एक अपहरण मामले में भी वह जेल जा चुका है.