कोहरा का मौसम समाप्त हो जाने के बाद भी यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी की समस्या

दरभंगा : कोहरा का मौसम समाप्त हो जाने के बाद भी यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी की समस्या से बेजार हैं. लंबी दूरी की तमाम गाड़ियां घंटों लेट चल रही हैं. खासकर भाया मुजफ्फरपुर-हाजीपुर जानेवाली गाड़ियों की स्थिति बदतर है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कौन सी ट्रेन कब रद्द घोषित हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2018 4:28 AM

दरभंगा : कोहरा का मौसम समाप्त हो जाने के बाद भी यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी की समस्या से बेजार हैं. लंबी दूरी की तमाम गाड़ियां घंटों लेट चल रही हैं. खासकर भाया मुजफ्फरपुर-हाजीपुर जानेवाली गाड़ियों की स्थिति बदतर है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कौन सी ट्रेन कब रद्द घोषित हो जाये वह भी तय नहीं रहता. लिहाजा यात्री परेशान हैं. इन दिनों मिथिला क्षेत्र में लगन चरम पर है. बाहर रहनेवाले लोगों की भीड़ ट्रेनों में चल रही है.

ऐसे में समस्या विकराल हो गयी है. यूं तो इंटरलॉकिंग कार्य खत्म हो गया है. फिर भी गाड़ियों के लेट होने की बात कही जा रही है, लेकिन इस क्षेत्र से चलनेवाली अधिकांश ट्रेनों के लिए यह कोई नई बात नहीं है. अधिकांश दिन गाड़ियां घंटों विलंब से परिचालित होती हैं. इसमें सोनपुर मंडल का भी बड़ा हाथ है. समस्तीपुर के बाद अपने डिविजन में इस इलाके की ट्रेनों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जाता है. समस्या नजर के सामने होने के बावजूद सक्षम पदाधिकारी इस ओर तवज्जो नहीं देते. समस्या यात्रियों को झेलनी पड़ती है.

ट्रेन नं. व नाम कहां से कहां तक लेट
12566 बिहार संपर्क क्रांति नई दिल्ली-दरभंगा 10 घंटे
12561 स्वतंत्रता सेनानी जयनगर-नई दिल्ली 09 घंटे
14673 शहीद एक्सप्रेस जयनगर-अमृतसर 07 घंटे
19166 साबरमती एक्सप्रेस दरभंगा-अहमदाबाद 05 घंटे
14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस अमृतसर-जयनगर 05 घंटे
संपर्क क्रांति जैसी गाड़ियां भी घंटों विलंब से चल रहीं
तकनीकी कारण से बढ़ी लेटलतीफी
मुजफ्फरपुर से हाजीपुर के बीच ट्रैक की मरम्मत को लेकर हुए इंटरलॉकिंग के कारण इन दिनों गाड़ियों की लेटलतीफी बढ़ गयी है. इस रुट से गुजरनेवाली तमाम ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं. हालांकि पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने इससे बचने के लिए कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित कर दिया था. अब सभी गाड़ियां अपने पूर्व िनर्धारित रूट से आ जा रही हैं. बिहार संपर्क क्रांति को भाया नरकटियागंज चलाया जा रहा है, लेकिन यह गाड़ी इतनी लेट चल रही है कि बीच-बीच में इसे कैंसिल तक कर देना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version