बिजली की समस्या झेल रहे शहर के 63 हजार उपभोक्ता

दरभंगा : गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली संकट गहरा गया है. कभी पावर फेल तो कभी मेंटिनेंस कार्य तो कभी तकनीकी समस्या के कारण आपूर्ति बाधित हो जाती है. इससे शहर के 63 हजार उपभोक्ता परेशानी झेल रहे हैं. बता दें कि बीते गुरुवार को जहां पहले पॉवर फेल रहने से बिजली गुल रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2018 2:48 AM
दरभंगा : गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली संकट गहरा गया है. कभी पावर फेल तो कभी मेंटिनेंस कार्य तो कभी तकनीकी समस्या के कारण आपूर्ति बाधित हो जाती है. इससे शहर के 63 हजार उपभोक्ता परेशानी झेल रहे हैं. बता दें कि बीते गुरुवार को जहां पहले पॉवर फेल रहने से बिजली गुल रही तो शुक्रवार की अहले सुबह तेज हवा के साथ हुई वर्षा के कारण बिजली आपूर्ति अवरुद्ध रही. शाम में विभाग की ओर से बिना कोई पूर्व सूचना दिये ट्रासंफाॅर्मर का काम किये जाने के कारण टावर फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी.
बिजली कटने की नहीं मिल रही पूर्व सूचना
राजकुमारगंज स्थित जले ट्रासंफाॅर्मर को बदले जाने को लेकर टावर फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को एक घंटा तक बिजली नहीं मिली हालांकि ट्रासंफाॅर्मर तकनीकी समस्या के कारण नहीं बदला जा सका. ट्रासंफाॅर्मर बदले जाने का काम अब शनिवार को किया जायेगा. इस दौरान टावर फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को शाम 5.10 बजे से लेकर 6.16 बजे तक बिजली नहीं मिली. बिजली कटने से पूर्व संबंधित फीडर के उपभोक्ताओं को मोबाइल मैसेज से सूचना देने की व्यवस्था बहाल रहने के बावजूद लोगों को जानकारी नहीं दी जा रही है.
कहीं दो, तो कहीं तीन घंटे गुल रही बिजली
तेज हवा के साथ हुई बरसात के कारण कहीं तीन घंटे तो कहीं दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही. दोनार उपकेंद्र के लक्ष्मीसागर व बहादुरपुर फीडर में ब्रेक डाउन हो जाने से सुबह 3.40 बजे से 6.20 बजे तक बिजली बाधित रही. रि-स्टोर किये जाने के बाद गैस गोदाम के निकट जफंर जल जाने से लक्ष्मीसागर फीडर के जुड़े आधा भाग में बिजली आपूर्ति अवरुद्ध रही. जफंर दुरुस्त किये जाने के बाद शेष उपभोक्ताओं को सुबह 7.05 बजे से सुचारु रूप से बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी. बेला उपकेंद्र के कटहलबाड़ी फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को भी सुबह बिना बिजली के दो घंटे रहना पड़ा. भंडार चौक रेलवे ओवर ब्रिज के उत्तर दुर्गा मंदिर जाने वाले मुहाने के निकट 11 कवीए लाइन से पेड़ की डाली सटने से आग लगने के कारण ब्रेक डाउन हो गया है. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिये जाने के बाद लाइन से सटे पेड़ की टहनी काटे जाने के बाद बिजली बहाल की गयी. बीते गुरुवार की रात 10 बजे से लेकर 11.05 बजे तक गंगवाड़ा ग्रिड से पावर फेल हो जाने के कारण बेला, एरिया बोर्ड, दोनार व डीएमसीएच उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं को एक घंटा बिजली नहीं मिल सकी थी.

Next Article

Exit mobile version