22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा : बिहार से शुरू होगी दूसरी हरित क्रांति

दरभंगा : दूसरी हरित क्रांति बिहार में होगा. इसके लिये कृषि विभाग ने पूरी ताकत झोंक रखी है. किसानों की आय दोगुनी करने के लिये विभिन्न तरह की योजनायें तैयार कर राज्य में किसान सलाहकार से लेकर उच्च पदाधिकारी काम कर रहे हैं. रविवार को शिवधारा बाजार समिति परिसर में कृषि विभाग के पदाधिकारी एवं […]

दरभंगा : दूसरी हरित क्रांति बिहार में होगा. इसके लिये कृषि विभाग ने पूरी ताकत झोंक रखी है. किसानों की आय दोगुनी करने के लिये विभिन्न तरह की योजनायें तैयार कर राज्य में किसान सलाहकार से लेकर उच्च पदाधिकारी काम कर रहे हैं. रविवार को शिवधारा बाजार समिति परिसर में कृषि विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की आयोजित जिलास्तरीय समीक्षात्मक बैठक व किसानों से संवाद कार्यक्रम में कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने ये बातें कही. उन्होंने कहा कि बन रहे डिजिटल भारत अभियान में डिजिटल बिहार की तरह डिजिटल दरभंगा बनने जा रहा है. कृषि के क्षेत्र में बिहार को ऊंचाईयों पर ले जाने के लिये कस्टम हाई योजना के माध्यम से आधुनिक एवं वैज्ञानिक खेती करनी चाहिये.

किसानों ने िदया कृषि क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार का मौका

श्री कुमार ने कहा कि बिहार को कृषि के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार का मौका अन्नदाता किसानों ने ही दिया है. उन्होंने एक लाख 54 करोड़ की लागत से तैयार रोड मैप के तहत जैविक खेती के सहारे बिहार को सब्जी उत्पादन में नंबर वन पर लाने की बात कही. वहीं अपनी आमदनी बढ़ाने के लिये मिट्टी की जांच, मधुमक्खी पालन, गौ पालन आदि करने की किसानों को सलाह दी. रवि, खरीफ, गरमा की फसल क्षति मुआवजा के साथ समय पर किसानों को अनुदान दिये जाने की भी बात कही.

इधर बाजार समति की जर्जर स्थिति पर कहा कि 38 वर्ष पहले इसकी स्थापना हुई थी. अब जल्द ही इसका जीर्णोद्धार होगा. उन्होंने छह करोड़ की लागत से सड़क, नाला आदि बनाने को लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी किये जाने की घोषणा की. बताया कि बिहार में 54 बाजार समिति में सात का उत्थान किया जा रहा है, जिसमें दरभंगा, पूर्णियां, सहरसा, किशनगंज आदि शामिल है. शेष 47 का भी चालू वित्तीय वर्ष में जीर्णोद्धार कार्य शुरु कराया जायेगा.

इससे पूर्व मंत्री श्री कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. वहीं 83 लाख की लागत से माप-तौल प्रयोगशाला का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन भी मौके पर किया. यह प्रयोगशाला बहादुरपुर कृषि कार्यालय परिसर में बनाया गया है. मौके पर कृषि विभाग की ओर से मंचासीन अतिथियों को मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग-चादर से सम्मानित करते हुए एवं बुके भेंट किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जिला कृषि पदाधिकारी समीर कुमार ने विभागीय डाटा प्रस्तुत करने के साथ की. वहीं श्री कुमार ने आगामी आठ मई को जिला में किसानों के बीच कृषि कार्यशाला का आयोजन होने की घोषणा की. उन्होंने जिले के सभी पंचायतों में किसान चौपाल लगाने का भी ऐलान किया. मौके पर भाजपा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरारी मोहन झा, आप्त सचिव मृतुंजय कुमार, माप-तौल निरीक्षक शंकर ठाकुर, आत्मा पीडी निदेशक शकील अख्तर अंसारी, जिला उद्यान पदाधिकारी कैलाश महतो, सहायक निदेशक रसायन जीवकांत झा, संयुक्त कृषि निदेशक नईम अशरफ, बीडीओ गंगासागर सिंह सहित जिला के सभी प्रखंडों के बीएओ, किसान सलाहकार, कृषि समंवयक एवं कर्मी उपस्थति थे.

कृषि मंत्री से सेवा स्थायी करने की मांग

सदर. आत्मा परियोजना के कर्मियों ने अपनी सेवा को स्थायी करने की मांग को लेकर रविवार को यहां कृषि मंत्री को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने अपनी नौ सूत्री मांगों में सेवा शर्त का निर्धारण अवधि विस्तार के बदले 60 वर्ष करने एवं सेवा अवधि में आकस्मिक मृत्यु होने पर चार लाख से बढ़ाकर मुआवजा 10 लाख करने व समान कार्य का समान वेतन देने सहित अन्य मांग की. इसमें चंदन कुमार सिंह, संजीव कुमार झा, दिलीप कुमार पटेल आदि के हस्ताक्षर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें