तीन दिन में कार्रवाई का आश्वासन, अनशन खत्म

मझौलिया : पंचायत मुख्यालय के वार्ड नंबर 1 में स्थित छठघाट पोखरा में नवनिर्मित नाले का गंदा पानी गिराने एवं बिना बोर्ड लगाए नाला के निर्माण में अनियमितताओं को लेकर प्रखंड मुख्यालय में ग्रामीणों ने अनशन किया. इस दौरान बीडीओ जितेंद्र कुमार ने 3 दिनों के अंदर जांच कर समस्या का समाधान का आश्वासन देते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2018 5:12 AM
मझौलिया : पंचायत मुख्यालय के वार्ड नंबर 1 में स्थित छठघाट पोखरा में नवनिर्मित नाले का गंदा पानी गिराने एवं बिना बोर्ड लगाए नाला के निर्माण में अनियमितताओं को लेकर प्रखंड मुख्यालय में ग्रामीणों ने अनशन किया. इस दौरान बीडीओ जितेंद्र कुमार ने 3 दिनों के अंदर जांच कर समस्या का समाधान का आश्वासन देते हुए जूस पिलाकर अनशन को खत्म कराया.
अनशनकारियों में विक्रमा साह ने बताया कि प्रखंड प्रमुख पुत्र सुरेंद्र साह द्वारा नाले के निर्माण में अनियमितताएं बरती जा रही है. साथ ही नाला का पानी छठघाट के पोखरा में गिराया जा रहा है. इससे आस्था को काफी ठेस पहुंचेगी. इसके पूर्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अंचलाधिकारी थानाध्यक्ष एवं जिला के अधिकारियों को इसकी जांच कराने की मांग की गई थी. परंतु जांच तो दूर की बात रही, कोई अधिकारी इसमें दिलचस्पी नहीं ली. अंतत: आक्रोशित ग्रामीणों को अनशन पर बैठना पड़ा है. अनशनकारियों में विक्रमा साह, बलिराम साह, अजय कुमार सिंह समेत अन्य मुख्य रहे.
इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार राम ने बताया कि जांच कराया जा रहा है. जांच रिपोर्ट के बाद कानूनी कार्यवाही की जाएगी. जूस पिलाकर जीपीएस दीपक कुमार वर्मा के द्वारा अनशन अनशन तोड़वाया गया.

Next Article

Exit mobile version