स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के टॉयलेट से अवैध विदेशी शराब बरामद

दरभंगा: नयी दिल्ली से जयनगर जा रही 12562 स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस से 56 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. आरपीएफ की स्कॉट पार्टी ने ट्रेन की जांच के क्रम में शौचालय से इसे लावारिस अवस्था में बरामद किया. जानकारी के अनुसार बीती रात दरभंगा से सकरी के बीच स्कॉट पार्टी की नजर चेकिंग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2018 4:14 PM

दरभंगा: नयी दिल्ली से जयनगर जा रही 12562 स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस से 56 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. आरपीएफ की स्कॉट पार्टी ने ट्रेन की जांच के क्रम में शौचालय से इसे लावारिस अवस्था में बरामद किया. जानकारी के अनुसार बीती रात दरभंगा से सकरी के बीच स्कॉट पार्टी की नजर चेकिंग के दौरान स्लीपर कोच संख्या- एसडब्ल्यू 17204/सी के शौचालय में रखे दो थैला व एक पिट्ठू बैग पर पड़ी.

उसके बाद रेल पुलिस के जवानों ने लोगों से पूछताछ शुरू की. पूछने पर किसी ने उस पर अपना मालिकाना हक नहीं जताया. इसके बाद जब थैलों की जांच की गयी तो उसमें रखी शराब की बोतलें बरामद हुई. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर विनोद कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि 750 एमएल की 56 बोतलें इन थैलों से बरामद हुई है.

यह शराब हरियाणा में बिक्री के लिये है जिसे कालाबाजारी के लियेबिहारलाया जा रहा था. इसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 28 हजार है. वैसे शराब बंदी के बाद से बिहार में चल रहे अवैध धंधे की जजर से देखें तो इसकी कीमत कम से कम 60 से 70 हजार होगी. इधर बतौर विश्वकर्मा कागजी कार्रवाई के बाद बरामद शराब को जीआरपी के हवाले कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-
राजद प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी, पढ़ें

Next Article

Exit mobile version