Loading election data...

रेल राज्यमंत्री ने दिल्ली से किया अंत्योदय एक्सप्रेस का उद्घाटन, दरभंगा जंक्शन पर सांसद ने दिखायी हरी झंडी

दरभंगा : दरभंगा से जालंधर के बीच चलनेवाली अंत्योदय एक्सप्रेस का उद्घाटन मंगलवार को रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने दिल्ली से रिमोट के जरिये किया. मजदूर तबके के यात्रियों के लिए चली यह ट्रेन आज उद्घाटन स्पेशल के रूप में यहां से रवाना हुई. सांसद कीर्ति आजाद ने दरभंगा जंक्शन से हरी झंडी दिखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2018 5:39 PM

दरभंगा : दरभंगा से जालंधर के बीच चलनेवाली अंत्योदय एक्सप्रेस का उद्घाटन मंगलवार को रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने दिल्ली से रिमोट के जरिये किया. मजदूर तबके के यात्रियों के लिए चली यह ट्रेन आज उद्घाटन स्पेशल के रूप में यहां से रवाना हुई. सांसद कीर्ति आजाद ने दरभंगा जंक्शन से हरी झंडी दिखा इसे रवाना किया. बुधवार को जालंधर से उद्घाटन स्पेशल के रूप में ही लौटेगी. इसके बाद आगामी 19 मई से प्रत्येक शनिवार को यहां से इसका नियमित परिचान होगा.

वहीं, जालंधर से यह गाड़ी प्रत्येक रविवार को चलेगी. उद्घाटन समारोह में मंत्री सिन्हा ने कहा कि उत्तर बिहार की रेल कनेक्टिविटी के लिए तेज गति से काम चल रहा है. बजट में पर्याप्त राशि दी गयी है. आनेवाले समय में कुछ महत्वपूर्ण परियाजनाओं के पूर्ण होते ही इस क्षेत्र से ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया जायेगा. बिहार व नेपाल के संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह गाड़ी चलायी गयी है.

इधर, सांसद ने ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर रेल अधिकारियों को जमकर लताड़ा. जाम में फंस जाने की वजह से विलंब से पहुंचने की बात कहने वाले इसीआर के एजीएम अनुप कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जहां के रेल अधिकारियों को ही समय पालन का ख्याल नहीं हो, वहां ट्रेनों की लेटलतीफी तो स्वाभाविक है. मौके पर कई रेल अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version