भरी दोपहरी में होती है बच्चों की छुट्टी
दरभंगा : मौसम ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. सुबह के सुहावने मौसम के साथ दिन की शुरुआत होती है, किंतु जैसे-जैसे समय बीतता है गर्म हवा के थपेड़े दस्तक देना शुरु कर देती है. दोपहर होते-होते उमस बर्दाश्त से बाहर हो रही है. ऐसे में स्कूलों में पढ़ने वाले मासूमों पर इसका […]
दरभंगा : मौसम ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. सुबह के सुहावने मौसम के साथ दिन की शुरुआत होती है, किंतु जैसे-जैसे समय बीतता है गर्म हवा के थपेड़े दस्तक देना शुरु कर देती है. दोपहर होते-होते उमस बर्दाश्त से बाहर हो रही है. ऐसे में स्कूलों में पढ़ने वाले मासूमों पर इसका असर साफ झलक रहा है. विडंबना इस बात की है कि विभागीय निर्देश के आलोक में सरकारी स्कूलों में 11.30 के बाद बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जाना है. इस कारण भरी दोपहरी में बच्चों की छुट्टी का समय निर्धारित है.
वहीं सुबह 6.30 बजे से स्कूल का समय होने के कारण अधिकांश बच्चे भूखे पेट विद्यालय पहुंच रहे हैं. स्कूलों में 9.30 बजे के बाद से ही बच्चों की नजर मध्यान भोजन पर रहती है. ऐसे में खाली पेट स्कूली बच्चों को हीट वेब कब अपनी चपेट में ले लेगा कहा नहीं जा सकता. हालांकि कई जिलों में प्रीकॉशन लेते हुए सुबह 11.30 बजे में ही स्कूलों की छुट्टी निर्धारित की गई है. इस जिला में स्कूल खुलने के पांच घंटे के बाद बच्चों को मध्यान्ह भोजन नसीब हो रहा है, वहीं भरी दुपहरी में छुट्टी.