छह रोजा नमाज ए तरावीह संपन्न

दरभंगा : विभिन जगह पर छह रोजा नमाज ए तरावीह बुधवार को संपन्न हो गया. मुहल्ला यूसुफगंज में मेराजउद्दीन कुरैसी के निवास स्थान पर छह रोजा नमाज ए तरावीह का आयोजन किया गया. इसकी नमाज बंगाल के हाफिज अख्तर अजीज ने पढ़ाई. इस मौके पर मुहल्ला यूसफ़गंज मस्जिद के ईमाम हाफिज अब्दुल रहमान ने सामूहिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 5:02 AM

दरभंगा : विभिन जगह पर छह रोजा नमाज ए तरावीह बुधवार को संपन्न हो गया. मुहल्ला यूसुफगंज में मेराजउद्दीन कुरैसी के निवास स्थान पर छह रोजा नमाज ए तरावीह का आयोजन किया गया. इसकी नमाज बंगाल के हाफिज अख्तर अजीज ने पढ़ाई. इस मौके पर मुहल्ला यूसफ़गंज मस्जिद के ईमाम हाफिज अब्दुल रहमान ने सामूहिक दुआ में भाग लिया और लोगों को कुरान और रमजान के बारे में विस्तृत जानकारी दी. मौके पर नवाजियो में मो. मेराजुद्दीन कुरेशी, जहांगीर कुरैशी, मो. गुड्डू , डॉ अब्दुस सलाम उर्फ मुन्ना खा, डॉ फिरोज अंसारी, रुस्तम कुरेशी, अतिकुल कुरेशी, राजा कुरेशी, नौशाद आलम, शेख मोहम्मद जान, मोहम्मद रियाज अली, नूर आलम, फैज आलम, रेहान आलम, इरफान आलम, फैजान आलम, सुल्तान आलम, एवं इरफान अहमद पैदल आदि मौजूद थे.

कुरआन पाक के तीस पारों को किया गया पूरा: अलीनगर. प्रखंड के हिना ईंट उद्योग परिसर रूपसपुर एवं सिसौनी स्थित ईंट उद्योग परिसर में रमजानुल मुबारक के मौका पर छह दिवसीय तरावीह संपन्न हो गया. हिना ईंट उद्योग परिसर में 17 मई अर्थात पहली रमजान से हाफिज व मुफ्ती मो. इशहाक ने नमाजे तरावीह पढ़ाना शुरू किया था, जो 22 मई की रात संपन्न हो गया.
\इसमें उन्होंने परंपरागत तरीका से कुरआन पाक के सभी तीस पारों को छह दिनों में पूरा किया. समापन के अवसर पर तमाम रोजेदारों के रोजा, नमाज, नमाजे तरावीह, नफली इबादत व अन्य नेकियों को क़ुबूल करने के साथ साथ मुल्क की तरक्की, अमन व शांति के लिये भी दुआएं की. आयोजक बदरे आलम मुन्ना, महताब आलम, मो. वकील आदि ने तरावीह की नमाज अदा की. वहीं सिसौनी ईंट उद्योग परिसर में भी छठे दिन नमाजे तरावीह मुकम्मल हो गया.
यहां हाफिज असलम नमाजे तरावीह पढ़ा रहे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आप सभी ने छह दिनों में अपनी सुविधा के लिये कुरआन को मुकम्मल तौर पर सुना. अब शेष दिनों में भी अपनी सुविधा के मुताबिक तरावीह पढ़ने का काम करेंगे. आयोजक मो. दिलकश के अलावा सीओ कौसर इमाम, मो. हारुन, जिप सदस्य मो. सिराजुद्दीन, पूर्व मुखिया इलाही बख्श, कांग्रेस नेता लुत्फुर रहमान दावर, जाहिद हुसैन गुडडू एवं बंटी सहित कई लोगों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version