जांच करेगी तीन सदस्यीय कमेटी
दरभंगा : डीजल चोरी की जांच की उच्चस्तरीय स्तर से कराने की मांग मेयर द्वारा ठुकराये जाने के बाद 17 पार्षद डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह से जांच की मांग करने समाहरणालय पहुंचे. इस पर डीएम ने तीन सदस्यी कमेटी गठित कर दी है. इसमें डिप्टी कलेक्टर, लेखा अधिकारी सहित एक अन्य अधिकारी डीजल चोरी की […]
दरभंगा : डीजल चोरी की जांच की उच्चस्तरीय स्तर से कराने की मांग मेयर द्वारा ठुकराये जाने के बाद 17 पार्षद डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह से जांच की मांग करने समाहरणालय पहुंचे. इस पर डीएम ने तीन सदस्यी कमेटी गठित कर दी है. इसमें डिप्टी कलेक्टर, लेखा अधिकारी सहित एक अन्य अधिकारी डीजल चोरी की जांच करेंगे. जानकारी के अनुसार इससे पूर्व भी डीएम के स्तर पर डस्टबीन क्रय की जांच के बाद आयी रिर्पोट पर पूर्व मेयर अजय पासवान को अपने पद से हाथ धोना पड़ा था. उन पर अर्थ दंड भी लगाया गया था.
कम वेतनमान वाले
नगर आयुक्त की मांग
बोर्ड की बैठक में विभाग द्वारा बीते तीन मई को जारी संलेख को आधार बनाते हुये एजेंडा संख्या चार में कम वेतन स्केल वाले नगर आयुक्त की पोस्टिंग करने का निर्णय लेते हुए, प्रस्ताव विभाग को भेजने का सहमती बनी. वहीं संसाधनों की कमी को पूरा करने के लिये चालक व मजदूर का पद सृजन का भी निर्णय ले स्वीकृति के लिये विभाग को प्रस्ताव भेजने का फैसला लिया गया.
डिप्टी मेयर व पार्षद
में बकझक
बैठक के दौरान गहमागहमी में नगर विधायक संजय सरावगी व डिप्टी मेयर बदरुजमा खां की चल रही बातचीत के बीच पार्षद पूजा मंडल द्वारा कुछ कहे जाने पर डिप्टी मेयर श्री खां ने बतौर पार्षद श्रीमती मंडल के साथ अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया. इसके बाद पार्षद भी उनके साथ बकझक करने लगी. इसे लेकर कुछ देर के लिए सदन का माहौल तनावपूर्ण हो गया.