कार्यवाही डेढ़ घंटे रही बाधित
दरभंगा : नगर निगम सामान्य बोर्ड की बैठक मेयर बैजयंती देवी खेड़िया की अध्यक्षता में गुरुवार को हुयी. डीजल चोरी मामले को लेकर पार्षदों के तेवर तल्ख थे. एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे थे. पार्षदों का कहना था कि डीजल चोरी की फाइल पर जिस अधिकारी का हस्ताक्षर है, उसे ही जांच का जिम्मा सौंप […]
दरभंगा : नगर निगम सामान्य बोर्ड की बैठक मेयर बैजयंती देवी खेड़िया की अध्यक्षता में गुरुवार को हुयी. डीजल चोरी मामले को लेकर पार्षदों के तेवर तल्ख थे. एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे थे. पार्षदों का कहना था कि डीजल चोरी की फाइल पर जिस अधिकारी का हस्ताक्षर है, उसे ही जांच का जिम्मा सौंप देना शंका को जन्म देता है.
मेयर द्वारा सदन की शुरुआत करने की घोषणा करते ही विपक्षी सदस्य डीजल चोरी की उच्चस्तरीय जांच की मांग पर अड़ गये. मेयर द्वारा मांग ठुकरा दिये जाने के बाद करीब डेढ़ घंटे की कार्यवाही हंगामा की भेंट चढ़ गयी. सदस्य इस दौरान शोर-शराबा करते रहे. जांच की मांग नहीं माने जाने पर 17 पार्षद सदन से वाकआउट कर निकल गये. डीएम से इसकी शिकायत करने की बात कह सभी निकल गये. इसके बाद बैठक में लाये गये चार एजेंडों को सर्वसम्मति से शेष सदस्यों ने पास कर दिया.
बैठक में नगर विधायक संजय सरावगी, विधान पार्षद अर्जुन सहनी, डिप्टी मेयर बदरुजमा खां, नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह, वित्त एवं लेखा नियंत्रक निरंजन सिन्हा, राजस्व प्रभारी प्रजापति मिश्र, नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा, एइ सउद आलम, जेइ उदयनाथ झा, जितेन्द्र कुमार, प्रधान लिपिक राकेश कुमार, लेखापाल सुमन सहाय, महेश्वरलाल दास, राजाराम, रवि कुमार के अलावा पार्षदों में अजय जालान, सोहन यादव, निशा कुमारी, सुबोध विश्वकर्मा, विनोद मंडल, रियासत अली, मो. अबदुल्लाह, उपेन्द्र शर्मा, नुसरत आलम आदि मौजूद थे.