बच्चों को भविष्य संवारने के लिए मिलेगी नयी राह

दरभंगा : देश-दुनिया की खबरों से अपने पाठकों को रू-ब-रू कराने के साथ ही अपने सामाजिक दायित्व का निवर्हन करते हुए प्रभात खबर की ओर से दो दिवसीय करियर फेयर मंगलवार से यहां आरंभ हुआ. बेला मोड़ स्थित होटल श्यामा रिजेंसी में इसका उद‍्घाटन कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के प्रतिकुलपति डॉ चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 4:18 AM

दरभंगा : देश-दुनिया की खबरों से अपने पाठकों को रू-ब-रू कराने के साथ ही अपने सामाजिक दायित्व का निवर्हन करते हुए प्रभात खबर की ओर से दो दिवसीय करियर फेयर मंगलवार से यहां आरंभ हुआ. बेला मोड़ स्थित होटल श्यामा रिजेंसी में इसका उद‍्घाटन कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के प्रतिकुलपति डॉ चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह ने किया. इस आयोजन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक संस्था का सामाजिक संदर्भ भी होता है. प्रभात खबर ने इसका निवर्हन किया है. इससे केवल छात्रों को ही नहीं, बल्कि पूरे समाज को लाभ मिलेगा. एक ही छत के नीचे देश की नामचीन प्रतिष्ठित संस्थानों को

बच्चों को भविष्य…
उतारकर प्रभात खबर ने सराहनीय पहल की है. इससे नई पीढ़ी को अपने भविष्य संवारने के लिए नई राह मिलेगी. विभिन्न कोर्स की जानकारी मिलने से उन्हें अपने भविष्य की योजना बनाने में सहूलियत होगी.
इस अवसर पर डॉ सिंह देश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे शिक्षण संस्थानों के स्टॉल पर पहुंचे वहां मौजूद प्रतिनिधियों से बारी-बारी जानकारी ली. एक अभिभावक के रूप में डॉ सिंह विभिन्न कोर्स, उसकी फीस, प्लेसमेंट की व्यवस्था, संस्थान की संबद्धता आदि के बारे में पूछा. जानकारी से संतुष्ट प्रतिकुलपति ने कहा कि सी तरह का आयोजन प्रभात खबर को अन्य अखबारों से अलग करता है. उद‍्घाटन समारोह में प्रभात खबर के विज्ञापन प्रबंधक निश्चल कुमार भी मौजूद थे. ललन कुमार ने प्रतिकुलपति का अभिनंदन किया. उद‍्घाटन के साथ ही अपने करियर को लेकर साकांक्ष व चिंतनशील छात्रों के साथ ही अभिभावकों की कतार आयोजन स्थल पर लग गयी. यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. बता दें कि बुधवार को भी यह करियर फेयर रहेगा.
प्रभात खबर का दो दिवसीय करियर फेयर शुरू
संस्कृत विवि के प्रतिकुलपति ने किया उद‍्घाटन
प्रभात खबर के सामाजिक दायित्व निवर्हन को सराहा
बेला मोड़ स्थित होटल श्यामा रिजेंसी में फेयर शुरू
फोटो संख्या-2
परिचय-

Next Article

Exit mobile version