वाहन सवार तीन अपराधियों ने चालक को बंधक बनाकर ट्रैक्टर लूट लिया

दरभंगा : एनएच 57 दरभंगा-सकरी रोड में सदर थाना क्षेत्र के शाही कंस्ट्रक्शन संस्थान के समीप मंगलवार की रात वाहन सवार तीन अपराधियों ने चालक को बंधक बनाकर ट्रैक्टर लूट लिया. इस संबंध में बदिया गांव निवासी चालक सुखलाल यादव ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 5:05 AM

दरभंगा : एनएच 57 दरभंगा-सकरी रोड में सदर थाना क्षेत्र के शाही कंस्ट्रक्शन संस्थान के समीप मंगलवार की रात वाहन सवार तीन अपराधियों ने चालक को बंधक बनाकर ट्रैक्टर लूट लिया. इस संबंध में बदिया गांव निवासी चालक सुखलाल यादव ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे वह ट्रैक्टर नंबर बीआर 07जी-5234 लेकर दिल्ली मोड़- बुच्चामन होते हुये मालिक के पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था.

इसी बीच शाही कंस्ट्रक्शन के पास जैसे ही पहुंचा, वाहन सवार तीन अपराधी उसे घेरकर मारपीट करते हुये अपनी गाड़ी पर बैठा लिया. इसके बाद उसकी आंख पर पट्टी बांध दिया. करीब एक घंटा के बाद उसे वाहन से उतार दिया. आंख खोलने के बाद देखा कि वह एकमीघाट के समीप है. बताया कि उसके पास से अपराधियों ने पांच हजार पांच सौ रुपये और मोबाइल भी लूट लिया. किसी तरह घटना की सूचना वह अपने मालिक रानीपुर निवासी संजय कुमार यादव को दी.

इसके बाद वह मालिक के साथ थाना जाकर घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी. इधर ट्रैक्टर मालिक संजय कुमार यादव ने बताया कि चोरी गये ट्रैक्टर के बावत जो भी व्यक्ति जानकारी देंगे उन्हे वह इनाम के रुप में बीस हजार रुपये देंगे. बता दें कि एनएच 57 पर सिमरी थाना से भालपट्टी ओपी के बीच आये दिन लूट की घटना घट रही है. घटना के बाद कुछ दिनों तक एनएच 57 पर पुलिस गश्त तेज होती है, लेकिन फिर पुलिस की सक्रियता कम हो जाती है.

Next Article

Exit mobile version