आज सम्मानित होंगी जिले की 11 अपराजिताएं
दरभंगा : समाज का नजरिया बदलने वाली महिलाओं की ओर प्रभात खबर ने नजर डाली है. खुद की बदौलत अपना अलग परिचय स्थापित कर दूसरी महिलाओं के लिए नजीर बनी जिले की महिलाओं को सम्मानित करने का बीड़ा उठाया है. इसके तहत एक जून (शुक्रवार) को राज परिसर स्थित डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में अपराजिता […]
दरभंगा : समाज का नजरिया बदलने वाली महिलाओं की ओर प्रभात खबर ने नजर डाली है. खुद की बदौलत अपना अलग परिचय स्थापित कर दूसरी महिलाओं के लिए नजीर बनी जिले की महिलाओं को सम्मानित करने का बीड़ा उठाया है. इसके तहत एक जून (शुक्रवार) को राज परिसर स्थित डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में अपराजिता सम्मान समारोह आयोजित करने जा रहा है. लीक से हट कर काम कर मिसाल पेश करनेवाली जिले की 11 महिलाओं को इसमें अपराजिता सम्मान से विभूषित किया जायेगा. समारोह संध्या 6.30 बजे से होगा.
सम्मान पानेवाली महिलाएं समाज के विभिन्न क्षेत्रों से हैं. पूर्वाग्रह से ग्रस्त समाज में पुरुषों का काम कर अपनी पहचान बनानेवाली महिला है, तो चिकित्सा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कामयाबी हासिल करनेवाली भी.
समाज सेवा व कला आदि क्षेत्र में मुकाम पानेवाली महिलाएं भी इस समारोह में सम्मानित होंगी. उल्लेखनीय है कि महिलाओं के हक की बात करनेवाले समाज में प्रभात खबर ने अपने स्तर से पहल की है. महिलाओं को बेवश व पुरुष के बिना बेसहारा समझने वाले समाज की धारणा बदलने के लिए इसकी शुरुआत की है. साथ ही इसके माध्यम से खुद को कमजोर समझने वाली लाचार महिलाओं के सामने आदर्श प्रस्तुत करने का भी प्रयास किया है. इस समारोह में प्रख्यात लोक गायिका देवी का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. अपनी मधुर आवाज-अंदाज से कला प्रेमियों को वे खूब झुमाएंगी. देखें पेज दो भी
दर्शकों को झुमायेंगी लोक गायिका देवी
ये होंगी सम्मानित
डॉ वीणा ठाकुर, डॉ इंदिरा झा, डॉ रूही यास्मीन, पुष्पा झा, नजीफन खातून, मार्था डोडराय, लता खेतान, रंजना रानी मिश्र, डॉ ममता ठाकुर, बेबी सरोज व अमीषा कुमारी अंशु