अधेड़ की हत्या

हायाघाट : रसलपुर गांव में रविवार की रात दो दोस्त के बीच विवाद में बीच-बचाव करने गये एक अधेड़ की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. इसे लेकर हायाघाट थाना में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सूचना पर एसडीपीओ अनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2018 5:22 AM

हायाघाट : रसलपुर गांव में रविवार की रात दो दोस्त के बीच विवाद में बीच-बचाव करने गये एक अधेड़ की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. इसे लेकर हायाघाट थाना में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सूचना पर एसडीपीओ अनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली. मौके पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार भी मौजूद थे. घटना के संबंध में मृतक के पुत्र मो. दानिश ने बताया कि तीन जून की रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपने दोस्त मोफिद के साथ मस्जिद से आ रहा था.

रास्ते में मो. कमरुजम्मा के पुत्र मो. रेजाउल्लाह गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. इसकी जानकारी घर पहुंचकर पिता मो. मुमताज शाह दी. इसके बाद पिता के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहां पहुंचते ही रेजाउल्लाह तथा उसके परिजनों ने पिता को पकड़ लिया. रेजाउल्लाह ने उसके दाहिने पजरा में डायगर मार दिया. इसके बाद पिता के सीने में डायगर मार दिया. ग्रामीण पिता-पुत्र को स्थानीय पीएचसी में ले गया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया. डीएमसीएच में मुमताज की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. उसके बाद परिजनों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,

जहां सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया. मृतक के पुत्र मो. दानिश के फर्द बयान के आधार पर हायाघाट थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में मो. रेजाउल्लाह, उसकी मां मुन्नी खातून, मुर्शिदा खातून, चमन खातून व जेब खातून को आरोपित बनाया गया है. इधर, मुमताज का लाश घर पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया. मृतक की पत्नी सहानी खातून, लड़की शमरीन फातिमा, आफरीन फातिमा, पुत्र मो. जीशान व शैफ का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक रेजा का काम कर पांच बच्चों के साथ गुजर-बसर करता था.

गंभीर रूप से घायल पुत्र का डीएमसीएच में चल रहा इलाज
एसडीपीओ ने घटनास्थल का

Next Article

Exit mobile version