अब प्रत्येक शनिवार होगी राजस्व उगाही की समीक्षा

राजस्व समीक्षा बैठक में तहसीलदारों को लक्ष्य के अनुरूप कर संग्रह का दिया निर्देश प्रत्येक दिन एक ट्रेड लाइसेंस आवेदन लाने का दिया टास्क दरभंगा : होल्डिंग टैक्स की संतोषजनक वसूली नहीं किये जाने पर नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह ने मंगलवार को राजस्व समीक्षात्मक बैठक में नाराजगी जाहिर की. वसूली सूची देखने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2018 4:58 AM

राजस्व समीक्षा बैठक में तहसीलदारों को लक्ष्य के अनुरूप कर संग्रह का दिया निर्देश

प्रत्येक दिन एक ट्रेड लाइसेंस आवेदन लाने का दिया टास्क
दरभंगा : होल्डिंग टैक्स की संतोषजनक वसूली नहीं किये जाने पर नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह ने मंगलवार को राजस्व समीक्षात्मक बैठक में नाराजगी जाहिर की. वसूली सूची देखने के बाद प्राय: सभी कर संग्रहकर्ताओं को लक्ष्य के अनुरुप बीते चार दिनों में महज 19 हजार रुपये की कर वसूली को लेकर तहसीलदारों से कारण पूछा. उन्होंने कहा कि जिस तरह वसूली की जा रही है, उसमें पिछले साल के जून माह में निर्धारित लक्ष्य 1.52 करोड़ रुपये भी हासिल नहीं हो सकेगा, जबकि चालू माह में दो करोड़ 45 लाख रुपये का लक्ष्य निर्धारित है. बैठक में संतोषजनक जबाव नहीं मिलने से उन्होंने चालू माह में दिये गये लक्ष्य के अनुरुप शत-प्रतिशत वसूली का निर्देश देते हुए कोताही बरतने की स्थिति में कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी.
उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2018-19 का 30 जून तक होल्डिंग टैक्स भुगतान करने पर करदाता को पांच प्रतिशत का छूट देय है. उन्हें इसका पूरा लाभ मिले, इसे ध्यान में रखकर तहसीलदार आज का वसूली कल पर न टाले. उन्होंने राजस्व प्रभारी प्रजापति मिश्र को निर्देश दिया कि होल्डिंग टैक्स का डेली क्लेक्शन व बैंक डिपोजिट का अलग से रजिस्टर तैयार करें. प्रत्येक शनिवार को टैक्स वसूली की समीक्षा स्वयं करने की बात कही. तहसीलदारों को प्रत्येक दिन एक ट्रेड लाइसेंस का नया आवेदन कार्यालय में जमा करने को कहा. बैठक में राजस्व प्रभारी श्री मिश्र ने नगर आयुक्त श्री सिंह को जानकारी देते हुये कहा कि कर में मिलने वाली छूट को लेकर प्रचार-प्रसार शुरु कर दिया गया है. बैठक में तहसीलदारों ने नगर आयुक्त श्री सिंह से शिकायत करते हुये कहा कि आयुष्मान भारत के सर्वे के काम में लगा दिया गया है, इससे वसूली में समस्या हो रही है. सर्वे में विकास मित्र व एएनएम के नहीं पहुंचने से परेशानी हो रही है. नगर आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि सर्वे का काम हर हाल में करना है. विकास मित्र व एएनएम नहीं पहुंचते हैं, तो इसकी रिर्पोट करें. सिविल सर्जन को कार्रवाई के लिये भेजा जायेगा. बैठक में राकेश कुमार, संतोष मंडल, तारिक अंजूम, उमेश जमादार, मोती कुमार झा, एहसान अली, सुधांशु कुमार, संतोष झा, सुरेश महतो, सरफराज अहमद, कैलाश कुमार मंडल, सज्जन मंडल आदि मौजूद थे.
शहर के खराब चापाकलों को दुरुस्त करने का संवेदकों को निर्देश : दरभंगा. पड़ रही भीषण गरमी के मद्देनजर प्राथमिकता के आधार पर शहर में निगम द्वारा गाड़े गये सभी चापाकलों का भौतिक सत्यापन कर कार्यालय में तीन दिनों के अंदर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश संबंधित आठ संवेदकों को दिया गया है. खराब पड़े चापाकलों को मरम्मति के बाद संबंधित जेइ व वार्ड पार्षद से सत्यापन करा आवेदन कार्यालय में जमा करने को कहा गया है. नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह ने मंगलवार को जारी निर्देश में कहा है कि इंडिया मार्का दो चापाकल गाड़े जाने की तिथि से पांच वर्षों तक रखरखाव की जिम्मेवारी संवेदक की है. संबंधित संवेदकों के द्वारा गाड़े गये चापाकलों में किसी तरह की खराबी या बंद पाये जाने पर उसे अविलंब दुरूस्त करना है. मरम्मति किये गये चापाकलों का संबंधित वार्ड पार्षद से सत्यापन करा कार्यालय में जमा करने को कहा है. इसे लेकर नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा, एइ सउद आलम, जेइ अनिल कुमार चौधरी, उदयनाथ झा व संजय शरण सिंह को भी पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version