संदेहास्पद स्थिति में अधेड़ की मौत
बहादुरपुर : पिड़री पंचायत के कमलपुर गांव में मंगलवार को एक अधेड़ की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. बताया जाता है कि उसे जहर खिला दिया गया था. सूचना मिलते ही ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में ले िलया. ओपी अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि कमलपुर गांव […]
बहादुरपुर : पिड़री पंचायत के कमलपुर गांव में मंगलवार को एक अधेड़ की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. बताया जाता है कि उसे जहर खिला दिया गया था. सूचना मिलते ही ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में ले िलया. ओपी अध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि कमलपुर गांव निवासी 51 वर्षीय पुत्र रविंदर सिंह की मौत जहर खाने से हो गयी. मृतक रविंदर का शव पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच ले जाया गया है. श्री सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी पूनम देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें कमलपुर निवासी प्रमोद यादव एवं अन्य पांच लोगों को नामजद किया गया है.
प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. बताया जाता है कि कमलपुर गांव निवासी प्रमोद यादव ने रविंदर सिंह से 25 हजार रुपये कोई काम कराने के नाम पर लिया था. काम नहीं होने पर प्रमोद यादव से रविंद्र पैसा मांगने लगा. इसी पर दो दिन पूर्व प्रमोद यादव एवं अन्य लोगों ने रविंदर के मारपीट की थी. सोमवार की रात करीब दो बजे रविंदर को जहर खिलाकर मार दिया गया. सुबह होते ही यह खबर गांव में फैल गयी. रविंदर के परिवार के सदस्यों का रोते-रोते बुरा हाल है. मंगलवार की देर शाम शव पहुंचते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया.