दिल्ली से भगायी गयी लड़की पकड़े जाने के बाद पुलिस की लापरवाही से फिल्मी अंदाज में भागने में सफल
केवटी : दिल्ली से भगायी गयी लड़की पकड़े जाने के बाद पुलिस की लापरवाही से फिल्मी अंदाज में भागने में सफल रही. लड़की को पुलिस की गिरफ्त से प्रेमी लेकर भाग निकला. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दर्जनों जगहों पर दिन-रात छापेमारी की, पर कोई सफलता नहीं मिली. वहीं, लड़की को ले जाने […]
केवटी : दिल्ली से भगायी गयी लड़की पकड़े जाने के बाद पुलिस की लापरवाही से फिल्मी अंदाज में भागने में सफल रही. लड़की को पुलिस की गिरफ्त से प्रेमी लेकर भाग निकला. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दर्जनों जगहों पर दिन-रात छापेमारी की, पर कोई सफलता नहीं मिली. वहीं, लड़की को ले जाने के लिए यहां आयी दिल्ली पुलिस व परिजनों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. थक-हार कर पुलिस ने प्रेमी रोहित सहनी समेत लड़की के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की है.
कागजी प्रक्रिया के बाद लौट गयी पुलिस : स्थानीय पुलिस ने लड़की को बरामद करने के बाद दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही ख्याला थाने के सअनि नरेश, महिला पुलिस जे कौरी, सिपाही जगदीश केवटी थाना पहुंचे. दिल्ली पुलिस को बताया गया कि लड़की पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गयी है. इसके बाद दिल्ली पुलिस व परिजन कागजी प्रकिया पूरी कर वापस लौट गये.
पुलिस पर उठ रहे सवाल: थाने में दो हाजत हैं. एक पुरुष व दूसरा महिला के लिए है. बावजूद लड़की को हाजत में नहीं रखना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है. थानाध्यक्ष कौशल कुमार का कहना है कि महिला हाजत तो है, मगर लड़की आरोपित या अपराधी नहीं थी. इसलिए महिला पुलिस की अभिरक्षा में उसे दे दिया गया था.
महिला पुलिस के आवेदन पर मामला दर्ज: चकमा देकर भागने के मामले में महिला सिपाही सुभांती कुमारी के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दर्ज प्राथमिकी में लड़की के अलावा प्रेमी रोहित सहनी को आरोपित किया गया. प्राथमिकी में कहा गया है कि लड़की शौच-पेशाब के बहाने निकली और चकमा देकर भाग गयी.
फिल्मी अंदाज में भागी लड़की
बरामद लड़की को महिला हाजत में बंद नहीं कर महिला सिपाही के हवाले कर दिया गया था. महिला पुलिस लड़की को अपने डेरा पर ले गयी. वहां बातचीत करते-करते सिपाही लड़की के प्रभाव में आ गयी. महिला सिपाही ने अपने मोबाइल से लड़की की बात उसके प्रेमी रोहित सहनी से करायी. इसी दौरान रोहित बाइक से सिपाही के आवास के करीब पहुंच गया. लड़की मोबाइल से बात करते-करते बहाना बनाकर आवास से बाहर निकली व प्रेमी की बाइक पर बैठकर फुर्र हो गयी. लड़की के आने में देर होता देख उसकी तलाश की गयी. पर उसका कोई पता नहीं चला. महिला सिपाही ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी.
छापेमारी में नहीं मिली सफलता
लड़की के फरार होने के बाद पुलिस फिर से अंदामा गांव पहुंची. रोहित की मां रधिया देवी सहित दर्जनों लोगों को पुलिस उठाकर थाना ले आयी. सभी से घंटों पूछताछ की गयी. कई संभावित जगहों पर लगातार छापेमारी की गयी, लेकिन पुलिस की हाथ खाली ही रही.
महिला पुलिस की अभिरक्षा में रखी
गयी थी लड़की, पुलिस के मोबाइल
से कॉल कर प्रेमी को बुलाया
बहाने से बाहर निकल कर प्रेमी के
साथ भागी, फरार होने के तीन दिन
बाद प्रेमी-प्रेमिका पर प्राथमिकी दर्ज
क्या है मामला
दिल्ली के रविनगर एक्सटेंशन से 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को भगा ले जाने को लेकर ख्याला थाने में लड़की की बहन ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में कहा गया है कि एक अज्ञात युवक बहन को भगा ले गया. मामला 31 मई को दर्ज कराया गया था. परिजन को पता था कि लड़की को कहां ले जाया गया है. यही कारण था कि लड़की की बहन दो जून की शाम सीधे केवटी थाना पहुंची व कथित रूप से अपहृता की बरामदगी की पुलिस से गुहार लगायी.
स्थानीय पुलिस ने उसी रात अंदामा गांव निवासी मनोहर सहनी के घर में छापेमारी कर लड़की को बरामद कर लिया. इस दौरान आरोपित मनोहर सहनी का 22 वर्षीय पुत्र रोहित सहनी पुलिस के हाथ नहीं आया.
पुलिस लड़की को गिरफ्तार कर थाना लायी.