कमलपुरघाट का िनवासी था हीरा दास
फर्जी तरीके से उपचार की शिकायत पर पहुंची टीम, जांच में नहीं मिले सबूत बिरौल : थाना क्षेत्र के रजबा गांव में फर्जी चिकित्सक द्वारा किये जा रहे इलाज की शिकायत के आलोक में जिला से स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की टीम यहां पहुंची. जिला से आये पदाधिकारियों के साथ स्थानीय चिकित्सकों की टीम ने […]
फर्जी तरीके से उपचार की शिकायत पर पहुंची टीम, जांच में नहीं मिले सबूत
बिरौल : थाना क्षेत्र के रजबा गांव में फर्जी चिकित्सक द्वारा किये जा रहे इलाज की शिकायत के आलोक में जिला से स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की टीम यहां पहुंची. जिला से आये पदाधिकारियों के साथ स्थानीय चिकित्सकों की टीम ने अलग-अलग जांच की. इसमें आरोप बेबुनियाद साबित हुआ. गुरुवार को जांच टीम रजबा गांव पहुंची. वहां कुछ लोगों द्वारा गांव के ही सिकन्दर सिंह के विरुद्ध फर्जी चिकित्सक होने का दावा करते हुए आवेदन जिला मुख्यालय को दिया गया था. इस आलोक में पदाधिकारियों की टीम मामले के प्रत्येक बिंदु की बारीकी से जांच करते हुए दर्जनों लोगों से पूछताछ की. आवेदक मुकेश सिंह, पवन कुमार सिंह, धीरेन्द्र कुमार सिंह ने अपने आवेदन में दिये गए सभी तथ्यों को स्वीकार करते हुए गांव के सिकंदर सिंह द्वारा फर्जी रूप से चिकित्सकीय कार्य करने की बात कही,
जबकि टीम द्वारा आरोपित के घर के एक-एक स्थानों का निरीक्षण किया गया, लेकिन सिकंदर के घर से चिकित्सा करने से संबंधित किसी तरह की सामग्री या दवा नहीं मिली. मालूम हो कि जिला स्वास्थ्य विभाग से आये डीएलओ डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, डीएमओ डॉ जयप्रकाश महतो, बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ अमरेंद्र नारायण झा ने रजबा स्थित आरोपित एवं विपक्षी से पूछताछ की. वहीं मृतक की पत्नी नुतन देवी ने जांच पदाधिकारी को दिये गये बयान में सिकंदर नारायण सिंह पर लगाये गए आरोप को गलत बताया.
किसान सलाहकारों ने कार्य में डाला व्यवधान . बेनीपुर. प्रखंड किसान सलाहकारों ने जिला सचिव सह किसान सलाहकार दुर्गाशंकर झा के नेतृत्व में तीन सूत्री मांगों के समर्थन में किसान भवन पर धरना दिया. किसान भवन के कामकाज को ठप कर दिया. इस दौरान बीज वितरक व बीएओ अशोक कुमार भी किसान भवन में रुके रहे. ज्ञात हो कि विगत पांच जून से किसान सलाहकार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है.