पुलिस की गैर संजीदगी से गयी युवक की जान
दरभंगा : थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गांव में गुरुवार को भूमि विवाद में युवक की हत्या पुलिस की गैर जिम्मेदाराना कार्यसंस्कृति की वजह से हो गयी. वहीं चार अन्य लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. ग्रामीणों के अनुसार श्याम यादव ने अपने ग्रामीण रामलोचन चौधरी को जमीन मापी करबा कर घर बनाने […]
दरभंगा : थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गांव में गुरुवार को भूमि विवाद में युवक की हत्या पुलिस की गैर जिम्मेदाराना कार्यसंस्कृति की वजह से हो गयी. वहीं चार अन्य लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. ग्रामीणों के अनुसार श्याम यादव ने अपने ग्रामीण रामलोचन चौधरी को जमीन मापी करबा कर घर बनाने को कहा. इसे लेकर दोनों के बीच में कहा-सुनी सुबह के सात बजे ही शुरू हो गई. इसकी सूचना स्थानीय थाना को मोबाइल से श्याम यादव के पुत्र सह कुशेश्वरस्थान उप प्रमुख संतोष कुमार यादव ने सुबह आठ बजे ही दे दी, बावजूद पुलिस नहीं पहुंची. दोपहर में जब एक जमादार अकेले पहुंचे तो इसका असर दूसरे पक्ष के लोगों पर नहीं पड़ा और मृतक की पत्नी के अनुसार जमादार की मौजूदगी में आरोपितों ने उसके पति बल्लो यादव को पीट-पीट कर मार डाला. अगर पुलिस ने त्वरित कदम उठाया होता तो शायद बल्लो की जान नहीं जाती. इसे लेकर गांव में पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश है.