बोलेरो पर लदी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
दरभंगा : विवि थाना पुलिस ने बुधवार की रात गश्ती के दौरान आजमनगर में छापेमारी कर बोलेरो पर लदी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया. जबकि तीन कारोबारी पुलिस को देख भाग निकले. इसकी पुष्टि विवि थानाध्यक्ष अजय कुमार झा ने की. थानाध्यक्ष श्री झा ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान मिली […]
दरभंगा : विवि थाना पुलिस ने बुधवार की रात गश्ती के दौरान आजमनगर में छापेमारी कर बोलेरो पर लदी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया. जबकि तीन कारोबारी पुलिस को देख भाग निकले. इसकी पुष्टि विवि थानाध्यक्ष अजय कुमार झा ने की. थानाध्यक्ष श्री झा ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान मिली सूचना पर बाइक से दो जवान सुमित शेखर व शशि भूषण ने पीछा कर बोलेरो पकड़ा.
पुलिस को देख बोलेरो पर सवार तीन कारोबारी भाग निकला. जबकि केवटी थाना क्षेत्र के कोयलास्थान निवासी मो. गुलाब को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. बोलेरो की तलाशी लेने पर उसपर से 312 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया. इसमें रॉयल चैलेंज के 750 एमएल का 96 बोतल, रॉयल स्टैग का 380 एमएल का 144 बोतल और रॉयल स्टैग का 175 एमएल का 72 बोतल था. बता दें कि दो दिन पहले भी विवि थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर चक्कर पर से पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर सड़क किनारे खड़ी पिकअप से भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी थी.