बीएड पाठ्यक्रम में नामांकन को लेकर रिकार्ड 116817 छात्र-छात्राओं ने कराया पंजीयन
बीएड संस्थानों में नामांकन को लेकर 116817 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया है.
दरभंगा. बीएड संस्थानों में नामांकन को लेकर 116817 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया है. यह अबतक की सर्वाधिक संख्या है. वर्ष 2020 में करीब 72000 हजार, 2021 में 80000 हजार, 2022 में 84000 हजार एवं 2023 में 68000 छात्र- छात्राओं ने पंजीयन कराया था. बता दें कि लनामिवि (स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी) की ओर से सीइटी पास अभ्यर्थियों के लिए 11 जुलाई से चल रहा पंजीयन 20 जुलाई को समाप्त हो गया. छात्र-छात्राओं ने 14 विश्वविद्यालयों के 342 कालेजों में दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री पाठ्यक्रम में 37400 सीटों के विरुद्ध नामांकन को लेकर पंजीयन कराया है. इस तरह एक सीट पर नामांकन के लिए औसतन 3.12 आवेदक हो गये हैं. ऐसे में मेधा अंक का कट ऑफ बढ़ना तय है. प्राप्त जानकारी के अनुसार काउंसलिंग सह नामांकन की प्रक्रिया आवंटित कालेजों में 26 जुलाई से शुरू होगी. कॉलेज आवंटन की प्रथम सूची 25 जुलाई को वेबसाइट पर जारी की जायेगी. नामांकन के लिए सीट कंफर्मेशन शुल्क तीन हजार रुपये 26 जुलाई से नौ अगस्त तक स्वीकार किया जायेगा. नामांकन प्रक्रिया 26 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगी. दूसरे राउंड की आवंटन सूची 13 अगस्त को वेबसाइट पर जारी की जायेगी. इसके आधार पर सीट कंफर्मेशन शुल्क 14-25 अगस्त को तथा नामांकन 14 से 27 अगस्त तक होगा. बीएड कालेजों में वर्ग संचालन 28 अगस्त से होगा. तीसरे चरण की सूची 29 अगस्त को जारी की जायेगी. इसके आधार पर सीट कंफर्मेशन शुल्क 30 अगस्त से छह सितंबर तक तथा नामांकन 30 अगस्त से सात सितंबर तक होगा. इसके बाद अंतिम चरण में स्पॉट एडमिशन 10-18 सितंबर को होगा. सीइटी कार्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार एक बार किसी अभ्यर्थी को कोई कालेज आवंटित हो गया, तो उन्हें आगे की काउंसेलिंग में शामिल नहीं किया जायेगा. बता दें कि सीइटी बीएड में 180050 छात्र- छात्रा सफल हुए. इसमेंं छात्रा 88218 एवं छात्र 91832 हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है